संजय गुप्ता के खिलाफ इरोस ने की शिकायत
इरोस इंटरनेशनल ने प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इरोस का कहना है कि गुप्ता ने अपनी फिल्म 'अलीबौग' में संजय दत्त को लेने का वादा किया था लेकिन बाद में उन्हें बदलकर इरफान खान को ले लिया। दरअसल इरोस ने इस
मुंबई। इरोस इंटरनेशनल ने प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इरोस का कहना है कि गुप्ता ने अपनी फिल्म 'अलीबौग' में संजय दत्त को लेने का वादा किया था लेकिन बाद में उन्हें बदलकर इरफान खान को ले लिया।
'एसएसजी' विवादः सेंसर बोर्ड के 9 सदस्यों का इस्तीफा!
दरअसल इरोस ने इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी सिर्फ इसलिए दिखाई थी क्योंकि इसमें संजय दत्त को कास्ट किया जाना था। वो इस फिल्म में और ज्यादा पैसा लगाने के लिए भी तैयार थे। हालांकि अब उन्हें इरफान खान को कास्ट किए जाने से कोई परेशानी नहीं है लेकिन इरोस चाहता है कि निर्देशक उन्हें 18 करोड़ रुपये दें। इरोस का कहना है कि उन्होंने संजय दत्त को फिल्म में साइन करने के लिए 18 करोड़ रुपये ज्यादा दिए थे।
'बर्डमैन' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सितारे, देखें तस्वीरें
द इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) मामले की जांच कर रही है और उन्होंने जल्द से जल्द मामला सुलझाने का वादा किया है। 'अलीबौग' को 2007 से बनाया जा रहा है लेकिन इसका काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। पहले इसे 2008 में रिलीज किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।