टीजर देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा इमरान का बेटा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बन रही फिल्म 'अजहर' में लीड रोल कर रहे हैं इमरान हाशमी। इमरान का मानना है कि मैच फिक्सिंग जैसी हरकतों से खेल भावना आहत होती है। एक्टर ने कहा, 'किसी भी खेल के लिहाज से ऐसी मैच फिक्सिंग जैसी
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बन रही फिल्म 'अजहर' में लीड रोल कर रहे हैं इमरान हाशमी। इमरान का मानना है कि मैच फिक्सिंग जैसी हरकतों से खेल भावना आहत होती है।
मैगी मामले में कानून का सहयोग करेंगे अमिताभ, प्रीति ने जताई हैरानी
एक्टर ने कहा, 'किसी भी खेल के लिहाज से ऐसी मैच फिक्सिंग जैसी हरकतें गलत हैं क्योंकि खेल को भावना के साथ खेला और देखा जाता है। जब आपको अचानक पता लगता है कि सबकुछ पहले से तय है तो यही खेल भावना कहीं खो जाती है। किसी फैन की भावनाएं इससे हिल सकती हैं। जिस खिलाड़ी की वो इज्जत करता है, पूजा करता है... उसी के बारे में उसे सब नकली लग जाता है।'
'फितूर' के मेकर्स को तब्बू संग शूटिंग करना पड़ रहा भारी!
टोनी डिसूजा के निर्देशन में बन रही 'अजहर' में मोहम्मद अजहरुद्दीन के करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी बातें होंगी। इसमें अजहर की शादीशुदा जिंदगी के अलावा मैच फिक्सिंग पर भी बात की जाएगी।
इमरान ने अपने बेटे अयान के बारे में बताया कि उन्हें भी क्रिकेट देखना अच्छा लगता है। इमरान के मुताबिक उनका बेटा भी अजहर के रोल में अपने पिता को देखने के लिए उत्सुक है।
इमरान बताते हैं, 'मेरा बेटा मुझे अजहर के रूप में देखने को बेताब है। जब उसने टीजर देखा तो 'अजहर, अजहर' चिल्लाने लगा। वो केवल पांच साल का है और क्रिकेट खेलना उसे पसंद है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।