Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पापा इमरान हाशमी से भी चार कदम आगे है बेटा अयान!

    अयान कुछ दिन पहले एक वीडियो में भी नजर आए थे, जिसमें टाइगर्स के संरक्षण के सोशल मैसेज दिया गया था।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2016 08:04 PM (IST)

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमतौर पर स्टार किड्स को लाइमलाइट से दूर रखा जाता है, लेकिन इमरान हाशमी के बेटे अयान को लाइमलाइट में रहना बहुत पसंद हैं।

    यह राज़ खुद इमरान हाशमी ने खोला है। इमरान बताते हैं- ''यूं तो मेरे बेटे से मेरी काफी क्वालिटीज मिलती है। लेकिन एक मामले में मेरा बेटा मुझसे अलग है। मेरे बेटे को कैमरे के सामने रहना और तस्वीरें खिंचवाना बेहद पसंद है, जबकि मैं आज भी कैमरे के सामने जाने से हिचकिचाता हूं। उसमें मुझे अभी से एक्टरों वाले गुण नजर आने लगे हैं। आगे चल कर वह क्या बनेगा, मुझे तो पता नहीं है। लेकिन फिर भी मुझे इतनी बात समझ आती है कि वह अच्छा एक्टर बन सकता है, क्योंकि वो कैमरा फ्रेंडली है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने बताया, कब हुआ था कटरीना कैफ से पहली बार प्यार

    अयान कुछ दिन पहले एक वीडियो में भी नजर आए थे, जिसमें टाइगर्स के संरक्षण के सोशल मैसेज दिया गया था।इमरान ने अपने बेटे के कैंसर से संघर्ष को लेकर एक किताब लिखी है। इमरान अब 'राज रीबूट' में नजर आएंगे।

    इसे भी पढ़ें: इतने कट्स के बाद राज रीबूट को मिला ए सर्टिफिकेट