Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अजहर' की सफलता की दुआ मांगने खुदा के दर पर पहुंचे इमरान हाशमी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 11:23 AM (IST)

    इमरान हाशमी ने 'अजहर' की सफलता के लिए दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ा कर दुआ मांगी। उनके साथ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी दुआ मांगी।

    नई दिल्ली(जेएनएन)। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में उस वक्त पैर रखने की जगह नहीं बची, जब इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म 'अजहर' के लिए यहां चादर चढ़ाने पहुंचे। एक तरफ इमरान अपनी फिल्म के लिए जियारत कर रहे थे, तो दूसरी तरह उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताबी से भीड़ में उनका दीदार करने में लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेफिक्रे' का पोस्टर रिलीज, रणवीर-वाणी लिप-लॉक करते आए नजर

    बढ़ी हुई दाढी, सिर पर काली टोपी और नीली रंग की शर्ट पहने इमरान भारी भीड़ से गुजर कर दरगाह तक पहुंचे। वहीं उनके बगल में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन भी दुआ मांगते दिखाई दिए, जिनकी जिंदगी पर यह फिल्म बन रही है। अजहरुद्दीन, इमरान के साथ यहां पहुंचे थे। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अजहरुद्दीन ने कहा, 'मैं यहां खास 'अजहर' के लिए नहीं आया, बल्कि हमेशा ही यहां आता रहता हूं। इमरान ने मुझसे यहां साथ आने के लिए बोला था। इस विजिट में यहां आने का मेरा कोई खास मकसद नहीं है।'

    टोनी डिसूजा निर्देशित इस फिल्म में अजहरुद्दीन की निजी से लेकर प्रोफेशन जिंदगी के सभी पहलुुओं को दिखाया जाएगा। फिल्म में उनकी जिंदगी के उस कड़वे सच को भी दिखाया जाएगा, जिसने उनके करियर को अर्श से फर्श पर ला दिया। हम बात यहां साल 2000 में हुए मैच फिक्सिंग की कर रहे हैं, जिसके चलते बीसीसीआई ने आजीवन उनके क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था।

    देखिए, 'मदारी' के फर्स्ट लुक में क्या खेल दिखाने जा रहे इरफान

    फिल्म में इमरान हाशमी, अजहरुद्दीन की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं प्राची देसाई उनकी पहली पत्नी नौरीन की भूमिका निभा रही हैंं। दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के किरदार में नरगिस फाखरी नजर आएंगी। गौतम गुलाटी फिल्म में रवि शास्त्री की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।