इमरान हाशमी ने अमिताभ बच्चन को बताया असली सुपरहीरो
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इमरान हाशमी के बेटे को एक प्रेरणादायक नोट लिखा। इसके लिए इमरान ने अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही इमरान ने बिग बी को असली सुपरहीरो बताया है।
मुंबई। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इमरान हाशमी के बेटे को एक प्रेरणादायक नोट लिखा। इसके लिए इमरान ने अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही इमरान ने बिग बी को असली सुपरहीरो बताया है।
शाहरुख खान ने अपने बच्चों आर्यन-सुहाना के बारे में किया ये खुलासा
इमरान हाशमी ने हाल ही में अपनी एक किताब 'किस ऑफ लाइफ' रिलीज की। इसमें उन्होंने अपने बेटे की कैंसर से हुई जंग के बारे में विस्तार से बताया है। इस दौरान इमरान उनकी पत्नी और बेटे को जिम मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा, ये किताब उन्हीं हालातों को बयां करती है। अयान को 2014 में तब कैंसर हुआ था, जब वो सिर्फ 4 साल का था।
किताब पढ़ने के बाद सभी अयान को रियल हीरो बता रहे हैं। कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयान को रियल हीरो बताया था अब अमिताभ नहीं भी अयान की प्रशंसा में एक लेटर लिखा है। ये लेटर इमरान हाशमी ने ट्विटर पर शेयर किया। साथ ही इसके लिए अमिताभ बच्चन को धन्यवाद भी दिया। इमरान ने ट्वीट किया- 'बच्चन सर लेटर के लिए धन्यवाद। अयान बैटमैन से इंस्पायर्ड है। और बैटमैन आपसे इंस्पायर्ड है, इसलिए ऑरिजनल सुपरहीरो आप हैं।'

इमरान के ट्वीट का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'अयान वाकई एक अनूठा बच्चा है। ईश्वर उस पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे और उसे हमेशा स्वस्थ रखे।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।