Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान ने अपने बच्‍चों आर्यन-सुहाना के बारे में किया ये खुलासा

    शाहरुख खान के बच्‍चे आर्यन और सुहाना और अबराम सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अयान और सुहाना तो अपनी जो फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हैं वो वायरल हो जाती है।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2016 09:20 AM (IST)

    मुंबई। शाहरुख खान के बच्चे आर्यन और सुहाना और अबराम सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अयान और सुहाना तो अपनी जो फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं वो वायरल हो जाती है। हालांकि शाहरुख का कहना है कि उनके बच्चे बिल्कुल अलग हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बारे में उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने बताया कि उनके बच्चे बिल्कुल अलग हैं। वो आम स्टार किड्स की तरह बिल्कुल नहीं हैं। शाहरुख ने बताया, 'मेरे बच्चे मुझसे बिल्कुल अलग हैं। आमतौर पर लोगों को लगता है कि स्टार्स के बच्चे बिगड़े हुए होते हैं, लेकिन मेरे बच्चों के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। आर्यन एक अच्छा और मजबूत लड़का है और सुहाना भी ऐसी ही है। इन दोनों को ही फिल्में देखना अच्छा लगता है।'

    पॉर्न फिल्में, एक्टिंग और अब इस फील्ड में कूदीं सनी लियोन

    यहां शाहरुख ने यह भी खुलासा किया कि उनके बच्चों को अभी बॉलीवुड में कदम रखने में कोई कोई रुचि नहीं है। उन्होंने बताया, 'आर्यन और सुहाना में से किसी ने भी मेरे सामने आकर यह नहीं कहा कि उसे एक्टिंग करनी है। हां, ये मेरे फिल्म के सेट पर जरूर आते हैं, क्योंकि अभी ये उनकी सीखने की उम्र है। यहां उनको पता चलता है कि फिल्म मैकिंग क्या है। अगर बच्चे इस फिल्म में इंस्ट्रेस्ट दिखाएंगे, तो अच्छा है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो उससे भी अच्छा है।'

    साथ ही शाहरुख ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में कदम तभी रखने को मिलेगा, जब वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगे। उन्होंने बताया, 'सुहाना और आर्यन दोनों अभी पढ़ रहे हैं। आर्यन अभी फिल्म एंड टीवी कोर्स कर रहे हैं। उधर सुहाना अभी स्कूल में है। इसके बाद लंदन या अमेरिका से वो अपनी ग्रेजुएशन करेगी। जब तक ये दोनों ग्रेजुएशन नहीं कर लेते, तब तक इन्हें बॉलीवुड में कदम रखने को नहीं मिलेगा।'

    शाहरुख ने कहा, 'मुझे ये खबरें सुनने को मिली हैं कि करण जौहर, आर्यन को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। लेकिन इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है।'

    बता दें कि शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैन' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं, जो 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे।