पैसों को लेकर एकता कपूर और सुजॉय घोष में ठनी!
हाल ही में एकता कपूर ने एक फिल्म पर काम शुरू करने के मामले को आगे बढ़ा दिया है। यह फिल्म एक जापानी उपन्यास पर आधारित थी। इस प्रोजेक्ट को लेकर एकता कपूर के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ बजट को लेकर मतभेद उभर रहे थे। इस कारण इसे आगे
मुंबई। हाल ही में एकता कपूर ने एक फिल्म पर काम शुरू करने के मामले को आगे बढ़ा दिया है। यह फिल्म एक जापानी उपन्यास पर आधारित थी। इस प्रोजेक्ट को लेकर एकता कपूर के डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ बजट को लेकर मतभेद उभर रहे थे। इस कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: देखिए 'xxx' में सेक्स का तड़का लगाने आ रही हैं ये तीन नई हीरोइनें
खबर तो यह भी है कि डायरेक्टर को प्रोजेक्ट से अलग भी किया जा सकता है। एकता कपूर का ये प्रोजेक्ट जापान के बेस्ट सेलिंग नॉवेल 'द डीवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है। लेकिन बजट पर हो रहे विवाद के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है। सूत्रों ने बताया, 'फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए रखा गया था, पर फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष का कहना था कि इसे दोगुना किया जाए।'
सूत्रों ने बताया, 'बहुत कोशिशों के बाद एकता को इस किताब के अधिकार मिले थे। उन्होंने सुजॉय के साथ डील साइन करने के बाद कास्टिंग भी बुक कर दी थी। हालांकि एग्रीमेंट के अनुसार डायरेक्टर को लिमिटेड बजट में ही फिल्म बनानी थी। यदि ऐसा नहीं होता है तो कांट्रेक्ट खत्म हो जाएगा।'
इसे भी पढ़ें: गौतम गुलाटी ने 'उड़नछू' को एकता के लिए कहा 'छू'
प्लानिंग के कारण अब यह प्रोजेक्ट इस महीने शायद फ्लोर पर आ सकता है। लीड रोल में सैफ अली खान और कंगना रनौत होंगे।
सूत्रों ने बताया, 'एकता इस फिल्म को लिमिटेड बजट में पूरा करना चाहती हैं। वहीं सुजॉय की इच्छा थी कि बजट को 20 करोड़ और बढ़ाया जाए। लेकिन एकता ने इस बात के लिए अपने पैर पीछे कर लिए हैं। वे इतनी महंगी फिल्म नहीं बनाना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने अभी फिल्म को रोक दिया है। अगर जरूरत हुई तो वह डायरेक्टर भी बदल सकती हैं।' एकता और सुजॉय से इस बारे में बात नहीं हो सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।