Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या सलमान से अपने करियर की किक चाहती हैं चित्रांगदा?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2015 10:47 AM (IST)

    चित्रांगदा सिंह आजकल अपने करियर को लेकर काफी चिंता में हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट भी कराया है। खबर है कि वो बॉलीवुड में फिर से एक नई शुरुआत ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। चित्रांगदा सिंह आजकल अपने करियर को लेकर काफी चिंता में हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट भी कराया है।

    ऐशा देओल ने की डबल मीनिंग बात, कहा - सुपरवुमेन नहीं मेरी मां

    खबर है कि वो बॉलीवुड में फिर से एक नई शुरुआत करना चाहती हैं और उन्होंने अपने करियर को पटरी पर लाने के लिए इंडस्ट्री के दबंग खान यानि सलमान खान से मदद मांगी थी।

    लेकिन उन्हें कोई अच्छे रोल्स नहीं मिल रहे हैं, खास तौर पर निर्देशक सुधीर मिश्रा से उनकी दूरी बढ़ने के बाद से एक्ट्रेस काफी परेशान हैं।

    चित्रांगदा और सुधीर मिश्रा की फिल्म 'पहले आप जनाब' की शूटिंग भी रुकी हुई है। लगता है कि अब सलमान ही चित्रांगदा का करियर बना सकते हैं।

    'बजरंगी भाईजान' को टैक्स फ्री कराना चाहते हैं सलमान खान