Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Me and Ma बुक के लिए एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को मिला Award

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 07:34 PM (IST)

    दिव्या ने बुक 'मी एंड मां' में मां के साथ स्पेशल मोमेंट्स को शेयर किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Me and Ma बुक के लिए एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को मिला Award

    मुंबई। एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की इसी साल रिलीज़ हुई बुक 'मी एंड मां' के लिए उन्हें लिटररी एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है। यह बुक दिव्या ने अपनी मां को गिफ्ट देने के लिए लिखी थी।

    एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को हालही में लिटररी एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी बुक 'मी एंड मां' के लिए एक कार्यक्रम में दिया गया। दिव्या दत्ता के रिश्ते उनकी मां से बहुत खास रहे हैं और यही वजह है कि अपनी मां के लिए उन्होंने यह खास तोहफा तैयार किया था। आपको बता दें कि, दिव्या की यह किताब 9 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसका फॉरवर्ड शबाना आज़मी ने लिखा है, क्योंकि वो भी अपनी मां शौकत कैफ़ी के बेहद करीब रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: तो इसलिए रिचा चड्ढा ने Punjabi में ही बनाई 'खून आली चिट्ठी'

    दिव्या ने बुक 'मी एंड मां' में मां के साथ स्पेशल मोमेंट्स को शेयर किया है। खास बात यह भी है कि, दिव्या अपनी मां को परी कहकर बुलाती थीं और इस किताब उन्होंने उन सारी लड़कियों को डेडिकेट की है जिन्होंने मुश्किल के दौर में हमेशा अपनी मां का सहारा लिया।