Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : तो इसलिए रिचा चड्ढा ने Punjabi में ही बनाई 'खून आली चिट्ठी'

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 11:26 AM (IST)

    इस शॉर्ट फिल्म के अलावा रिचा की फिल्म 'फुकरे 2' भी जल्द ही रिलीज़ होगी।

    Exclusive : तो इसलिए रिचा चड्ढा ने Punjabi में ही बनाई 'खून आली चिट्ठी'

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रिचा चड्ढा की पहली शॉर्ट फिल्म 'खून आली चिठ्ठी' 25 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म एक युवा लड़के की कहानी है, जिसमें 90 के दशक को दर्शाने की कोशिश है। रिचा ने इस फिल्म को पंजाबी भाषा में ही बनाने का निर्णय लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही उन्होंने फिल्म में सारे कलाकारों को पंजाब की पृष्ठभूमि से भी इसलिए रखा, क्योंकि उनका मानना है कि अगर वह किसी और कलाकार को लेतीं, तो फिर उन्हें पंजाबी सिखानी होती। खुद रिचा को ऐसा लगता है कि फिर कलाकार के पास वक्त कम होता है, फिर उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है कि वह भाषा को अच्छे पकड़ पाएं। लेकिन वे टूटे-फूटे अंदाज में पकड़ पाते हैं। ऐसे में विषय के साथ न्याय नहीं हो पाता। इसलिए उन्होंने तय किया कि जब वह फिल्म पंजाबी में बना रही हैं, तो इसके कलाकार भी पंजाबी ही हों। यही नहीं रिचा ने यह भी बताया है कि इस फिल्म से उनके इमोशन भी इसलिए जुड़े हुए हैं क्योंकि फिल्म में उनके भाई ने म्यूजिक दिया है और अभी उनकी उम्र महज 26 साल की है। ऐसे में वह इस बात से खुश हैं कि उन्हें उन्होंने पहला मौका दिया है और उनके भाई ने भी फिल्म में बेहतरीन म्यूजिक दिया है। रिचा अपने परिवार से कितनी जुड़ी हुई हैं, यह तो खुद कई बार रिचा स्वीकारती रही हैं। 

    यह भी पढ़ें: Exclusive : Punjabi मुंडे से ऐसे बने अर्जुन Bihari माधव झा

    अपने पेरेंट्स के लिए उन्होंने अपने हाथों में टैटू बनवाया था। ऐसे में अब अपने होम प्रोड्क्शन से ही अगर उनके भाई का नाम भी जुड़ा है तो जाहिर है, उनके लिए यह बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। इस शॉर्ट फिल्म के अलावा रिचा की फिल्म फुकरे भी जल्द ही रिलीज़ होगी।  

    comedy show banner
    comedy show banner