शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया ये डायरेक्टर
तेलगू डायरेक्टर अम्मा राजाशेखर ड्रंक एंड ड्राइव केस में फंस गए हैं। वह शनिवार देर रात हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस चौकी के पास पकड़े गए। उन्होंने जरूरत से ज्यादा शराब पी रखी थी। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। इंस्पेक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने रविवार को बताया,
मुंबई। तेलगू डायरेक्टर अम्मा राजाशेखर ड्रंक एंड ड्राइव केस में फंस गए हैं। वह शनिवार देर रात हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस चौकी के पास पकड़े गए। उन्होंने जरूरत से ज्यादा शराब पी रखी थी। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
सवा करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं सनी की फिल्म का ट्रेलर
इंस्पेक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने रविवार को बताया, 'शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिस कार्रवाई के दौरान राजाशेखर पकड़े गए। उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई और उन्हें व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ दिया गया। राजाशेखर को मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश होना पड़ेगा।
तो रणबीर के मम्मी-पापा के बारे में ऐसा सोचती हैं कट्रीना!
कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने राजाशेखर ने हाल ही में 'रनम' और 'खतरनाक' जैसी फिल्में बनाई हैं। वह जल्द अभिनय करते भी नज़र आएंगे। वह फिल्म 'रनम 2' में लीड रोल में हैं और इसके डायरेक्टर भी वही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।