Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Photo: दिलीप कुमार ने फैंस के नाम अस्पताल से भेजा ये ज़रूरी संदेश!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 11:42 AM (IST)

    भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर दिलीप कुमार ने फैंस का उनकी चाहत के लिए शुक्रिया अदा किया है। साथ ही अपनी बेहतरी की ख़बर भी दी है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। उम्र के नौंवें दशक में पहुंच चुके हिंदी सिनेमा के थेस्पियन दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। परिवालों को मुताबिक़ फ़िक्र की कोई बात नहीं है। उन्हें रुटीन चेकअप के लिए एडमिट करवाया गयाहै।

    फैंस की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए दिलीप कुमार की ओर से उनके ट्वीटर एकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिनके ज़रिए भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर दिलीप कुमार ने फैंस का उनकी चाहत के लिए शुक्रिया अदा किया है। साथ ही अपनी बेहतरी की ख़बर भी दी है। उनका कहना है- ''बेहतर महसूस कर रहा हूं। रुटीन चेकअप के लिए लीलावती में भर्ती करवाया गया था। आपकी दुआएं मेरे साथ हैं। मेरे पर्सनल डॉक्टर्स की टीम देखभाल कर रही है। किसी ने कहा है कि स्वास्थ्य ही धन है। मैं आप सबका शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे दुआओं में याद रखते हैं।''

    इसे भी पढ़ें- दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती