Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सायरा संग दिलीप कुमार का ये Video आपको इमोशनल कर देगा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 10:38 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार आख़िरी बार 1998 की फ़िल्म क़िला में बड़े पर्दे पर नज़र आए।

    सायरा संग दिलीप कुमार का ये Video आपको इमोशनल कर देगा

    मुंबई। भारतीय सिनेमा में अदाकारी के शिखर पुरुष दिलीप कुमार के साथ फैंस अब फेसबुक पर भी इंटरेक्शन कर सकेंगे। ट्वीटर के बाद दिलीप साहब सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर भी आ गए हैं।

    दिलीप कुमार के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट का नाम Official: Dilip Kumar है। इसकी सूचना दिलीप साहब के ट्वीटर हैंडल पर दी गई, जिसमें लिखा गया- आपकी ख़्वाहिश की बिना पर मैंने फेसबुक एकाउंट आज से शुरू कर दिया। 

    ये भी पढ़ें: शाह रूख़ से सोनम तक... रंगभेद को लेकर सब आए अभय देओल के निशाने पर

    इसके साथ ही एक वीडियो फेसबुक एकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें वो सायरा बानो के साथ दिख रहे हैं। इस इमोशनल वीडियो में दिलीप साहब के हाथ में बिस्कुट दिख रहा है और सायरा उनसे इसका स्वाद पूछ रही हैं। क़रीब 33 सेकंड के वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- पीठ के निचले हिस्से में दर्द के परेशान हूं। तरोताज़ा रखने वाली चाय का हमेशा स्वागत है। वीडियो के अंत में दिलीप कुमार को सायरा किस करती दिखती हैं।

    ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 का आईमैक्स पोस्टर रिलीज़, देखकर रह जाएंगे दंग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    हिंदी सिनेमा में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार आख़िरी बार 1998 की फ़िल्म क़िला में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। अपने से बीस साल छोटी सायरा से उन्होंने 1966 में शादी की थी।