Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'बाहुबली 2' का IMAX Format में पोस्टर रिलीज़, देखकर रह जाएंगे दंग

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 05:45 PM (IST)

    बाहुबली 2 इस साल की मोस्ट अवेटिड फ़िल्मों में शामिल है। एसएस राजामौली डायरेक्टिड फ़िल्म में प्रभास बाहुबली के रोल में हैं, जबकि भल्लाल देव का रोल राणा ने निभाया है।

    'बाहुबली 2' का IMAX Format में पोस्टर रिलीज़, देखकर रह जाएंगे दंग

    मुंबई। बाहुबली- द कंक्लूज़न इस महीने 28 को रिलीज़ हो रही है और फ़िल्म से जुड़े लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं। बाहुबली 2 के अनुभव को मज़ेदार बनाने के लिए इसे आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज़ किया जा रहा है, जिससे दर्शक बड़ी स्क्रीन पर फ़िल्म का लुत्फ़ उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को मुंबई के घाटकोपर इलाक़े में स्थित आईनॉक्स थिएटर में बाहुबली 2 का आईमैक्स फॉर्मेट में पोस्टर रिलीज़ किया गया। इस मौक़े पर फ़िल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली, डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी सेंथिल कुमार भी मौजूद रहे। बाहुबली 2 में प्रभास, राणा डग्गूबाती, सत्यराज, तमन्ना, अनुष्का शेट्टी लीड रोल्स में हैं।  

    ये भी पढ़ें: बाहुबली का बजट सुनेंगे तो मुंह खुला रह जाएगा, प्रभास को मिले इतने करोड़

    बाहुबली 2 के हिंदी संस्करण को देश ही नहीं विदेशों में भी डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। फ़िल्म को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में वितरित करने के लिए सिनेस्तान एए को नियुक्त किया गया है, जो सिनेस्तान फ़िल्म कंपनी और एए फ़िल्म्स का साझा उपक्रम है। बताया जाता है कि बाहुबली 2, 4K HD में रिलीज़ होने वाली पहली इंडियन फ़िल्म है।