Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' की हीरोइन अनुष्‍का ने खुद ही किए अपने सारे स्‍टंट सीन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 07 Jun 2015 11:24 AM (IST)

    इन दिनों फिल्‍म 'बाहुबली' की खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्‍म की हीरोइन अनुष्‍का शेट्टी भी मारधाड़ करती नजर आएंगी और इसके लिए उन्‍होंने किसी बॉडी डबल की मदद नहीं ली है। जी हां, उन्‍होंने अपने सारे स्‍टंट सीन खुद ही शूट किए हैं। खुद अनुष्‍का शेट्टी ने इस

    नई दिल्ली। इन दिनों फिल्म 'बाहुबली' की खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म की हीरोइन अनुष्का शेट्टी भी मारधाड़ करती नजर आएंगी और इसके लिए उन्होंने किसी बॉडी डबल की मदद नहीं ली है। जी हां, उन्होंने अपने सारे स्टंट सीन खुद ही शूट किए हैं। खुद अनुष्का शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया है और ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस को सर्जरी पड़ी महंगी, दिल का दौरा पड़ने से मौत

    उनका कहना है कि फिल्म 'बाहुबली' में मारधाड़ वाले सीन के लिए उन्होंने अपने बॉडी डबल की मदद नहीं ली, क्योंकि वह चाहती थीं कि दृश्य जितना हो सके वास्तविक लगें। अनुष्का ने बताया, 'राजामौली (एस. एस. राजामौली) सर शुरू से ही फिल्म की वास्तविकता को लेकर गंभीर थे. इसलिए मैंने अपने स्टंट खुद ही फिल्माए और बॉडी डबल की मदद नहीं ली।'

    सोनाक्षी ने आइफा में किया कुछ ऐसा कि सभी हो गए मंत्रमुग्ध

    उन्होंने बताया कि अपने स्टंट वाले सीन करने में वह जरा भी नहीं हिचकिचाईं। अनुष्का ने कहा, 'हम सब कई महीनों से प्रशिक्षण ले रहे थे। वास्तव में हमें कई बार सचमुच एक दूसरे से लड़ने के लिए कहा गया, क्योंकि राजामौली सर चाहते थे कि दृश्य पर्दे पर वास्तविक लगें।'

    रियलिटी शो के मेंटर्स पुराने कपड़े पहनने को मजबूर!

    हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुष्का को एक छोटी सी दिक्कत जरूर पेश आई थी। उन्होंने बताया, 'मुझे हंसी बहुत आती थी। खासकर सीन फिल्माए जाने के दौरान और मेरे लिए खुद पर काबू करना मुश्किल हो जाता था। कई बार तो निर्देशक को मुझे जबरन चुप कराना पड़ता था।'

    कॉमेडी फिल्म के लिए जॉन हो गए हैं गंभीर!

    राजामौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास वर्मा, राणा डग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और रमया कृष्णन ने भी काम किया है। फिल्म 10 जुलाई को तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं में प्रदर्शित हो रही है। करण जौहर इसे हिंदी में भी रिलीज करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner