रियलिटी शो के मेंटर्स पुराने कपड़े पहनने को मजबूर!
वैसे तो हर टीवी शो के मेकर्स अपने किसी भी शो को लेकर खूब पैसा लगाते हैं। मगर कभी-कभी कुछ अजीब वाकये भी सुनने को मिल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी शो 'द वॉइस इंडिया' के मेंटोर्स के साथ। खबर है कि शो में सिंगर शान, सुनिधी चौहान,
मुंबई। वैसे तो हर टीवी शो के मेकर्स अपने किसी भी शो को लेकर खूब पैसा लगाते हैं। मगर कभी-कभी कुछ अजीब वाकये भी सुनने को मिल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी शो 'द वॉइस इंडिया' के मेंटोर्स के साथ।
एक्ट्रेस को सर्जरी पड़ी महंगी, दिल का दौरा पड़ने से मौत
खबर है कि शो में सिंगर शान, सुनिधी चौहान, मिका सिंह और हिमेश रेशमिया बतौर मेंटोर्स नजर आ रहे हैं। शो में ब्लाइंड ऑडिशन राउंड के दौरान मेंटोर्स को अपने आउटफिट रिपीट करने पड़े।
ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि यूएस के मूल शो के अनुसार शो का फार्मेट ही ऐसा है कि जब तक ब्लाइंड ऑडिशन का पूरा राउंड न हो जाए तब तक मेंटोर्स अपने कपड़े नहीं बदल सकते। बताया जा रहा है कि कुछ हफ्तों तक ऐसा ही चलेगा।
अब फैंस तो सिर्फ इतनी ही उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ हफ्तों तक चलने वाले शो में इनके कपड़े कम से कम ड्रायक्लीन तो करवा ही दिए जाए नहीं तो शूटिंग का क्या होगा। वैसे भी जिस वक्त शूटिंग नहीं चल रही होगी तब कपड़े धोने का वक्त तो मिल ही जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।