Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सितारों ने नशे में केप टाउन एयरपोर्ट पर किया हंगामा?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Nov 2014 10:29 AM (IST)

    करण दर्रा की अगली फिल्म खामोशियां की शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म की कास्ट और क्रू ने रविवार को साउथ अफ्रीका के केप टाउन में रैप अप पार्टी की। इस मौके पर शहर में मौजूद मोहित सूरी भी उन्हें कंपनी देने के लिए पब पहुंचे।

    मुंबई। करण दर्रा की अगली फिल्म खामोशियां की शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म की कास्ट और क्रू ने रविवार को साउथ अफ्रीका के केप टाउन में रैप अप पार्टी की। इस मौके पर शहर में मौजूद मोहित सूरी भी उन्हें कंपनी देने के लिए पब पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनने में आया है कि फिल्म की लीड जोड़ी गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी और निर्देशक करण ने काफी पी ली थी, जबकि उन्हें सुबह ही फ्लाइट लेनी थी। नशे में होने की वजह से उन्हें प्लेन में जाने से रोका गया।

    एक सूत्र ने बताया, 'एयरपोर्ट पर थोड़ा शोर-शराबा हो गया। वो सब बहुत नशे में थे और गुरमीत ने एयरपोर्ट काउंटर के पास उल्टी कर दी। एयरपोर्ट स्टाफ उन्हें फ्लाइट में जाने नहीं देना चाहता था लेकिन बाद में उन्होंने उनका अनुरोध मान लिया।'

    करण ने इस बात की पुष्टि की है कि वो फिल्म की कास्ट को ड्रिंक के लिए बाहर लेकर गए थे लेकिन उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर हुई लडा़ई के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैंने पूरी जिंदगी मोहित के साथ काम किया है और वो मेरी डेब्यू फिल्म से खुश थे इसलिए वो मुझे ड्रिंक पर ले जाना चाहते थे। इसलिए हम ड्रिंक के लिए गए। लेकिए एयरपोर्ट पर सब कुछ ठीक रहा। मुझे गुरमीत के उल्टी करने की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मैं चेक इन में व्यस्त था।'

    गुरमीत ने भी नशे में होने और उल्टी करने की खबरों से इंकार किया है। उन्होंने कहा, 'मैं हर समय ट्रैवल और काम कर रहा हूं और मेरी थोड़ी तबीयत ठीक नहीं थी। मैं बिल्कुल ड्रिंक नहीं करता। इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है।'

    पढ़ेंः क्या अश्लीलता परोस रहा है ये रियलिटी शो?

    पढ़ेंः जब ऑनलाइन बिकी थीं एंजलीना जॉली की सांसें!