जानिए, 'काबिल' में रितिक रोशन किस किरदार में आएंगे नजर
'काबिल' के कहानिकार संजय मासूम ने बताया है कि,'रितिक रोशन फिल्म में दिव्यांग का रोल निभा रहे हैं, जोकि अपनी पत्नी यामी गौतम की हत्या का बदला लेते नजर आएंगे।'
नई दिल्ली। रितिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म 'काबिल' की शूटिंग शुरू कर दी है। खबरें आ की हाल ही में उन्होंने गणपति की मूर्ति के साथ एक दृष्य की शूटिंग की है। साथ ही दो रोमांटिक ट्रैक की शूटिंग भी जल्द ही करते नजर आएंगे, जिसे अहमद खान कोरियोग्राफ कर रहे हैं।
'सरबजीत' का गाना रिलीज, ऐश्वर्या ने मांगी दुआ
'कोईमोई' की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कहानी लेखक संजय मासूम ने बताया, 'रितिक रोशन फिल्म में दिव्यांग का रोल निभा रहे हैं, जोकि अपनी पत्नी यामी गौतम की हत्या का बदला लेते नजर आएंगे। यह फिल्म मुंबई पर आधारित, एक प्रेम कहानी के साथ प्रतिशोध की भावना को लिए हुए होगी।'
सनी लियोन फिर करने जा रहीं तेलुगू फिल्म में काम
गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। इसमें रितिक रोशन की आंखों को फोकस किया गया है। संजय गुप्ता निर्देशित यह फिल्म 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी, जिसका मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।