Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरबजीत' का गाना रिलीज, ऐश्वर्या ने मांगी दुआ

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2016 11:49 AM (IST)

    'सरबजीत' का नया गाना 'मेहरबां' रिलीज हो गया है। सुखविंदर सिंह की आवाज में गाए यह गाना गाना सरबजीत की रिहाई की खबर को लेकर है।

    नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुडा स्टारर फिल्म 'सरबजीत' का नया गाना 'मेहरबां' रिलीज हो गया है। सुखविंदर सिंह की आवाज में गाए यह गाना सरबजीत की रिहाई की खबर को लेकर है, जिसमें ऐश्वर्या दुआ मांगती नजर आ रही हैं, तो वहीं रिचा चड्ढा झूमती नजर आ रही हैं। गाने में दोनों के चेहरे में भाई और पति की रिहाई की खुशी साफ देखने को मिल रही है। 'सरबजीत' के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस गाने को शेयर भी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन फिर करने जा रही हैैं तेलुगू फिल्म में काम

    यह फिल्म पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर आधारित है, जोकि एक भावनात्मक फिल्म है। फिल्म में सरबजीत की पत्नी का किरदार रिचा चड्ढा निभा रही हैं, तो बहन दलबीर कौर के रोल में ऐश्वर्या राय नजर आएंगी।

    रिचा चडढा को इस फिल्म में ऑफर हुआ था रितिक की मां का रोल

    फिल्म के लिए रणदीप हुडा ने काफी मेहनत की है। उन्होंने खुद को इस किरदार में ढाालने के लिए अपना काफी वजन घटाया। हाल ही में सरबजीत की तीसरी बरसी पर उनका परिवार और फिल्म के सभी किरदार एक साथ मंच पर उन्हें श्रदांजलि देते नजर आए। सरबजीत को याद कर ऐश्वर्या की आंखें भर आईं। उमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है।