Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान नहीं, आमिर के साथ फिल्म करेंगी दीपिका

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2014 11:26 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण के बारे में खबरें आ रही थीं कि वे सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म में काम करेंगी, लेकिन अब शायद ऐसी नहीं होगा। चर्चा है कि वे सलमान नहीं, आमिर के साथ फिल्म करेंगी।

    मुंबई। दीपिका पादुकोण के बारे में खबरें आ रही थीं कि वे सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म में काम करेंगी, लेकिन अब शायद ऐसी नहीं होगा। चर्चा है कि वे सलमान नहीं, आमिर के साथ फिल्म करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : आमिर के साथ रोमांस करेंगी दीपिका

    सूत्रों ने बताया कि सलमान की फिल्म की तारीख दीपिका की दूसरी फिल्मों की डेट से टकरा रही हैं, इसलिए कयास हैं कि वे सल्लू की फिल्म नहीं कर पाएंगी। दूसरी तरफ खबर है कि दीपिका अब रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर तले बनने वाली फिल्म में काम कर सकती हैं। इस फिल्म की खास बात है कि आमिर को भी इस फिल्म का ऑफर दिया गया है। हालांकि आमिर ने अभी इसके लिए अपनी हामी नहीं भरी है।

    दरअसल, दीपिका ने इम्तियाज अली की अगली फिल्म के लिए पहले ही डेट्स दे दी थीं, जिसकी शूटिंग उसी समय शुरू होगी, जब सलमान और सूरज की फिल्म पर काम शुरू होगा। सूरज दीपिका से जून से 120 दिन के लिए डेट्स चाहते थे, लेकिन जुलाई से दिसंबर तक दीपिका तो इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग करेंगी। इसलिए अभिनेत्री के लिए दोनों में साथ काम करना जरा मुश्किल है, जबकि सलमान और सूरज दोनों ही दीपिका के साथ काम करने में काफी इच्छुक थे।

    (नई दुनिया)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर