तो क्या रणवीर के लिए दीपिका ने छोड़ी 'शुद्धि'?
जहां अभिनेता रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए अपनी हामी भरी, वहीं दीपिका पादुकोण ने भी करण की फिल्म 'शुद्धि' की जगह बाजीराव को चुनने का फैसला कर लिया। ऐसी चर्चा है कि रणवीर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए ही दीपिका ने ऐसा किया है।
मुंबई। जहां अभिनेता रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए अपनी हामी भरी, वहीं दीपिका पादुकोण ने भी करण की फिल्म 'शुद्धि' की जगह बाजीराव को चुनने का फैसला कर लिया। ऐसी चर्चा है कि रणवीर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए ही दीपिका ने ऐसा किया है।
दरअसल, करण की फिल्म शुद्धि और भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी दोनों ही साल 2015 के दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में किसी भी स्टार के लिए दोनों फिल्म में साथ काम करना संभव नहीं है। इसलिए स्टार्स के लिए दोनों फिल्मों में से किसी एक को चुनना जरा मुश्किल है। खबर है कि पहले रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दी थी अब दीपिका भी इसके लिए तैयार हो गई हैं।
पहले खबर थी कि दीपिका शुद्धि में करीना की जगह लेंगी और आमिर खान के साथ काम करेंगी। लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि रणवीर सिंह के लिए उन्होंने शुद्धि को ना कह दिया है।
गौरतलब है कि भंसाली की फिल्म बाजीराव उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर काफी मतभेद रहे।
पढ़ें : रणवीर ने करण को दिखाया ठेंगा, बाजीराव में करेंगे काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।