Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक के साथ काम करने को बेकरार है दीपिका

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Feb 2014 02:06 PM (IST)

    करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' की पूरी स्टार कास्ट बदल जाने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि दीपिका पादुकोण फिल्म में करीना की जगह ले सकती हैं, लेकिन दीपिका ने साफ कर दिया कि उन्हें अब तक इस फिल्म का ऑफर नहीं मिला है।

    मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' की पूरी स्टार कास्ट बदल जाने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि दीपिका पादुकोण फिल्म में करीना की जगह ले सकती हैं, लेकिन दीपिका ने साफ कर दिया कि उन्हें अब तक इस फिल्म का ऑफर नहीं मिला है। हालांकि दीपिका ने ये जरूर कहा है कि अगर रितिक इस फिल्म में होते तो वे जरूर इसका हिस्सा बनना चाहतीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : दीपिका को किस करना चाहते हैं ये जनाब

    दीपिका ने कहा कि उन्हें अब तक करण की ओर से इस फिल्म का कोई ऑफर नहीं मिला है, अगर आने वाले समय में ऐसा कुछ होता है तो वे इस बारे में जरूर सोचेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि पहले रितिक इस फिल्म के मुख्य किरदार थे, लेकिन पता नहीं फिल्म के साथ क्या हुआ कि पूरी कास्टिंग ही बदल गई। उन्होंने कहा कि अगर रितिक इस फिल्म में होते तो वे काम करने में ज्यादा इच्छुक होती।

    पढ़ें : जब लगातार तीस घंटे काम करती रहीं दीपिका

    आपको बता दें कि करण मल्होत्रा और करण जौहर की फिल्म शुद्धि में अब रितिक और करीना फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। अभी तक फिल्म की दूसरी कास्टिंग तय नहीं हुई है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होनी है।