इस हीरो के साथ 'बिग बॉस' के घर में बंद हो जाना चाहती हैं दीपिका पादुकोण
जल्द शुरू हो रहे 'बिग बॉस 10' की पहली सेलेब्रिटी गेस्ट दीपिका पादुकोण होंगी और उन्होंने अपनी यह चाहत बताई है।
नई दिल्ली, आइएएनएस। पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसेे सलमान खान ही होस्ट करेंगे और इस शो की पहली सेलेब्रिटी गेस्ट दीपिका पादुकोण बनेंगी। वो अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'XXX : Return of Xander Cage' का प्रमोशन करने आ रही हैं और दीपिका का कहना है कि वो विन डीजल के साथ बिग बॉस के घर में लॉक हो जाना चाहती हैं। साथ में फिल्म की पूरी कास्ट भी हो।
कलर्स चैनल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दीपिका कहती नजर आ रही हैं कि वो बिग बॉस के घर के भीतर पूरी कास्ट के साथ शूटिंग के अनुभवों को फिर से जीना चाहती हैं। 'XXX : Return of Xander Cage' में विन डीजल उनके अपोजिट नजर आएंगे और इस फिल्म में दीपिका का काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- अजय देवगन की 'शिवाय' में है इतना बड़ा सरप्राइज, जो नहीं दिखा किसी फिल्म में!
दीपिका और विन डीजल की यह फिल्म अगले साल 20 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, इसके अलावा दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। इससे पहले भंसाली के साथ आई दीपिका की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी। ऐसे में 'पद्मावती' से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें होंगी। यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, मगर इसमें दीपिका, रणवीर से रोमांस करती नहीं दिखेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।