दीपिका पादुकोण ने खोला बचपन से जुड़ा यह बहुत ही मजेदार राज
दीपिका पादुकोण को आपने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में लुंगी पहनकर डांस करते हुए देखा होगा। मगर उनकी बचपन से जुड़ा यह मजेदार वाकया आपको नहीं पता होगा।
नई दिल्ली। यह तो आप भी मानते होंगे कि एक पिता और बेटी के बीच बेहद खास रिश्ता होता है, जिसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पिता के बीच भी कुछ ऐसा ही रिश्ता है। फादर्स डे पर उन्होंने अपने पिता से जुड़ी कुछ दिलचस्प यादें साझा की हैं। मगर हम आपको उनकी सबसे पसंदीदा यादों से रूबरू कराते हैं।
'इश्क विश्क' की इस हीरोइन को अब देख लेंगे तो दे बैठेंगे दिल
'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के पिता घर के पहले सेलेब्रिटी थे, फिर भी उनका और उनकी बहन अनीशा का बचपन बहुत ही आम परिवार के बच्चों की तरह ही रहा है। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन चैंपियन रहे हैं। दीपिका ने अपने पिता से जुड़ी बचपन की बहुत ही प्यारी यादें जो शेयर की हैं, वो ये हैं। उन्होंने बताया, 'हर समय मैं अपने पिता के बारे में सोचती हूं। मैं उन्हें लुंगी में देखती हूं। हर सुबह वो लुंगी में हमें स्कूल ड्रॉप करते थे। यह मेरे पिता से जुड़ी सबसे पसंदीदा यादें हैं।'
'तुम बिन' की खूबसूरत हीरोइन सालों बाद अब दिखने लगी हैं ऐसी
वहीं दीपिका ने अपने बचपन पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'मेरे और अनीशा का बैंगलोर में बहुत ही सामान्य तरीके से पालन-पोषण हुआ था। हम हमेशा से एक दूसरे के बेहद करीब रहने वाले परिवार रहे हैं। खेल की दुनिया से गहराई से जुड़े शख्स की बेटियां होने के नाते हमने दृढ़ संकल्प और अनुशासन जैसे कुछ वैल्यूज अपने पिता से सीखे थे, मगर एक परिवार के तौर पर सबसे अहम वैल्यू हमारे लिए था एक अच्छा इंसान बनना। यह चीज है, जो हमेशा जिंदगी भर हमारे साथ रहेगी।'
सेट पर एक साथ सोेते पकड़े गए सोनाक्षी और जॉन अब्राहम!
फिलहाल दीपिका अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी कर हाल ही में वापस मुंबई लौटी हैं। पिछले हफ्ते उनके पिता का 61वां बर्थडेे था। इसलिए वो उससे पहले ही आ गईं, ताकि वो अपने पिता के साथ उस खास दिन का जश्न मना सकें। हालांकि दीपिका अब भी बिजी हैं स्क्रिप्ट पढ़ने में, वो अपने अगले बॉलीवुड प्रोजेक्ट को फाइनल करने में लगी हैं, फिर भी फादर्स डे पर वो अपने पिता के साथ यादगार पल बिताने के लिए जरूर समय निकालेंगी। उनका परिवार अभी मुंबई में ही है। जब दीपिका से पूछा गया कि वो फादर्स डे को कैसे सेलिब्रेट करेंगी तो उन्होंने कहा, 'उम्मीद करती हूं कि उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाउंगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।