Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंसाली की 'पद्मावती' में इस अंदाज में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 04:27 PM (IST)

    'पद्मावती' की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने फेसबुक पर दीपिका पादुकोण का लुक शेयर किया हैं। इसमें दीपिका ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।

    नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में है। फिल्म के बजट से लेकर स्टार कास्ट को लेकर खूब खबरे आईं। फिल्म की फिलहाल शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में रणवीर सिंह ने फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया था। अब दीपिका पादुकोण का भी लुक सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना खान की इस निर्देशक संग बढ़ रही हैं नजदीकियां

    फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने फेसबुक पर दीपिका का ये लुक शेयर किया हैं। इसमें दीपिका ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। रानी पद्मावती के किरदार में उन्हें देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी उत्सुक होंगे। दीपिका ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग एक गाने से शुरू की है।

    शाहरुख खान की 'डियर जिंदगी' को सेंसर बोर्ड ने इस कमेंट के साथ किया पास

    'पद्मावती' में दीपिका के पति राणा रावल रतन सिंह के किरदार में शाहिद कपूर नजर आएंगे तो वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का दमदार रोल प्ले करेंगे। फिल्म को लेकर दीपिका जितनी उत्साहित हैं उतनी ही वो अपने दमदार किरदार को लेकर घबरा रही हैं। इंतजार किजिए 17 नवंबर का जब अगले साल ये फिल्म रिलीज होगी।