इस 'लकी' डेट से पद्मावती की शूटिंग शुरू करेंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका के डेट लॉक करते ही इस तरह की ख़बरों को विराम लग गया है कि फिल्म को लेकर रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के दिल में भी कुछ संदेह है। ...और पढ़ें

मुंबई। हॉलीवुड में विन डीज़ल संग एक्शन और बॉलीवुड में रणवीर सिंह संग रोमांस के बीच 'फंसी' दीपिका पादुकोण ने आख़िरकार बड़े परदे पर रानी पद्मावती बनने का समय निकाल लिया है। दीपिका पांच नवम्बर से इस ऐतिहासिक कहानी के लिए कैमरे के सामने होंगी।
संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयीं हैं और इनडोर सेट मुम्बई के महबूब स्टूडियो में तेजी से बनाया जा रहा है। भंसाली भी हर दिन अपनी फिल्म की कास्ट से मुलाक़ात कर किरदारों को लेकर डिटेल डिस्कशन भी कर रहें हैं। और इस बीच खबर है कि दीपिका पादुकोण ने संजय लीला को पांच नवम्बर पर सेट पर आने का कमिटमेंट दे दिया है। दीपिका के डेट लॉक करते ही इस तरह की ख़बरों को विराम लग गया है कि फिल्म को लेकर रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के दिल में भी कुछ संदेह है। लंबे समय से फिल्म के कलाकारों के फेर-बदल को लेकर खूब चर्चा थी लेकिन भंसाली के साथ शाहिद और रणवीर की लगातार हो रही मीटिंग से साफ़ हो गया अब सब कुछ ओके है।
'खान खानदान' की बहू बनने से पहले यूलिया ने लिए ये दस वचन
खबर है कि संजय लीला भंसाली इन दिनों पद्मावती के सेट को लेकर लगातार नज़र रहे हुए हैं और चूंकि अब फिल्म के कलाकारों की डेट लॉक हो चुकी है तो ऐसे में भंसाली को दुनिया के सामने अपना पद्मावती सागा लाने में बेकरारी तो होगी ही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।