Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है जब एक ही जिम में कसरत करती हैं दीपिका और कटरीना

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 12:39 PM (IST)

    जिम के स्टाफ को इस बात का बेहद ध्यान रखना पड़ता है कि एक्सरसाइज़ करते समय दोनों को एक ही समय पर एक ही इक्वीपमेंट की ज़रूरत न पड़ जाए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच दूरियों की खबर कोई नई बात नहीं है लेकिन रणबीर कपूर को लेकर शुरू हुआ दोनों के बीच का कोल्ड वार, कपूर जूनियर से प्यार वाला रिश्ता ख़त्म हो जाने के बाद भी जारी है। हाल तो उन जिम वालों का होता है जब दोनों एक्सरसाइज करने एक ही समय चली आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल दीपिका और कटरीना दोनों एक ही जिम में वर्कआउट करतें हैं। खबर है की दीपिका और कटरीना कभी-कभी एक ही समय पर ही जिम आतें हैं। जिम के बाकी लोग इनको देख सकते हैं लेकिन इंतज़ाम ऐसे होते हैं कि ये दोनों एक दूसरे को ना देख सकें। जहां दीपिका को मॉर्निंग में जिम आना पसंद है तो वहीं मैडम कटरीना के जिम का टाइमिंग बदलता रहता है। कई बार कटरीना बिलकुल दीपिका के टाइम पर पहुंच जातीं है और तब जिम के स्टाफ को इस बात का बेहद ध्यान रखना पड़ता है कि एक्सरसाइज़ करते समय दोनों को एक ही समय पर एक ही इक्वीपमेंट की ज़रूरत न पड़ जाए।

    इस 'लकी' डेट से पद्मावती की शूटिंग शुरू करेंगी दीपिका पादुकोण

    वैसे तो दोनों को एक दूसरे को देखना गंवारा नहीं है। फिर कोई पार्टी हो या अवार्ड समारोह। लेकिन एक जगह बड़ी मुश्किल आती है और वो है मुंबई सबर्ब का एक फिटनस सेंटर। यहाँ दोनों की कई बार नज़रे चार होते होते रह गईं है लेकिन दोनों ही एक दूसरे को 'रॉयल इग्नोर' करतें हैं। ऐसे मानो जैसे सामने कोई आया ही ना हो।दोनों के बीच के इस कोल्ड वार पर हाल ही में कटरीना ने मुहर भी लगाई, जब कटरीना ने दीपिका के 'टॉप टेन हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस' होने के सवाल पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।