शाहरुख़ खान ने दिया बॉलीवुड को सबसे अनोखा आइडिया , ये है वो...
शाहरुख़ खान और करण जौहर की तरफ से प्रोड्यूस की गई ,गौरी शिंदे निर्देशित 'डियर जिंदगी' आलिया भट्ट की कहानी है जो आदित्य रॉय कपूर, अली जफर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी के किरदारों के साथ डेट करती हैं।
मुंबई। 'शाहरुख़ का दिमाग़ - गौरी शिंदे की डेयरिंग '. दरअसल ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म ' डीयर जिंदगी' को लेकर जब फिल्म के प्रमोशन के लिए आइडिया ढूंढें जा रहे थे और तब किंग खान ने एक ऐसा आइडिया दिया जो आने वाले समय में बॉलीवुड के काम आएगा।
शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट स्टारर ' डीयर ज़िन्दगी ' की एक झलक आज रिलीज की गई है। आमतौर पर बॉलीवुड में प्रमोशन का निश्चित नियम बन चुका है जिसके तरह क्रमवार पोस्टर , टीज़र और ट्रेलर जारी किये जाते हैं। लेकिन गौरी शिंदे ने अपनी इस फिल्म के लिये शुरू से ही अलग मार्केटिंग रणनीति तैयार की थी। तय किया गया कि इस बार फिल्म का परंपरागत प्रमोशन नहीं होगा। न तो कोई टीजर निकाला जाएगा ना ट्रेलर और इसके बदले कई सारे टुकड़ों में फिल्म की झलक पेश की जायेगी। गौरी शिंदे के मुताबिक टेक- वन , टू , थ्री, फोर सहित कई सारे छोटे वीडियो जारी किये जाएंगे। उन्होंने खुलासा किया कि इस मार्केटिंग आइडिया के पीछे शाहरुख़ खान का दिमाग है जो चाहते थे कि डीयर जिंदगी के बारे में लोगों को थोड़ा थोड़ा कर बताया जाय। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमारा मानना है कि कई बार फिल्म के ट्रेलर लोगों तक फिल्म की कहानी की सही तस्वीर पेश नहीं कर पाते। जबकि एक झलक से ही ये स्पष्ट हो जाना चाहिए कि आखिर ये फिल्म क्या है ?
देश के दुश्मनों को जॉन अब्राहिम ने दिया है ये करारा जवाब
शाहरुख़ खान और करण जौहर की तरफ से प्रोड्यूस की गई ,गौरी शिंदे निर्देशित 'डियर जिंदगी' आलिया भट्ट की कहानी है जो आदित्य रॉय कपूर, अली जफर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी के किरदारों के साथ डेट करती हैं। एक मोड़ पर शाहरुख़ खान उनसे टकराते हैं और फिर 'लव गुरु ' बन कर आलिया को प्यार की असली परिभाषा समझाते हैं। फिल्म 25 नवम्बर को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।