Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के दुश्मनों को जॉन अब्राहिम ने दिया है ये करारा जवाब

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 01:56 PM (IST)

    फिल्म ' फोर्स-2 ' , साल 2011 में आई ' फोर्स ' का सीक्वल है जिसमे जॉन एसीपी यशवर्धन की भूमिका में हैं। फिल्म में जनेलिया डीसूजा देशमुख की जगह सोनाक्षी सिन्हा ने ली है और फिल्म 18 नवम्बर को रिलीज होगी।

    मुंबई। उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने के लिए देश के सैनिक मोर्चे पर डटे हुए हैं और सरकार पड़ोसी पाक का हर चेहरा बेनक़ाब करने में लगी हुई है तो ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रहने वाला है। इंडिया का मूड देखते हुए जॉन अब्राहिम ने भी अब दुश्मनों को तगड़ा जवाब देने के लिए ' लाल रंग' का इस्तेमाल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुश्मनों की खून खौला देने वाली हरकतों पर पलटवार करने के लिए जॉन ने अपनी फिल्म ' फोर्स-2 ' में एक गाना शूट किया है जिसका नाम ' रंग लाल ' है। इस देशभक्ति वाले गाने के जरिये सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते हुए ये बताने की कोशिश की गई है कि जब भी हम पर कोई हमला करेगा भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। खबर है कि कुछ दिन पहले ही मुम्बई में इस गाने को जॉन और सोनाक्षी सिन्हा पर शूट किया गया है। देवी नेगी के गाये इस गाने के बीच बीच में जॉन ने देशभक्ति का अलख जगाने वाले दमदार डायलॉग भी बोले हैं। फिल्म के निर्माता विपुल शाह के मुताबिक इस गाने के रूपरेखा निर्देशक अभिनय देव ने तैयार की और वो चाहते थे कि फिल्म की कहानी को देखते हुए लोगों के बीच राष्ट्रभक्ति का एक सन्देश देने के लिए गाना बनाया जाये।

    पाकिस्तान से पीछा नहीं छुड़ा पाये करण जौहर , अब किया ये नया काम

    फिल्म ' फोर्स-2 ' , साल 2011 में आई ' फोर्स ' का सीक्वल है जिसमे जॉन एसीपी यशवर्धन की भूमिका में हैं। फिल्म में जनेलिया डीसूजा देशमुख की जगह सोनाक्षी सिन्हा ने ली है और फिल्म 18 नवम्बर को रिलीज होगी।