इस खास मौके को कॉमेडी नाइट्स में सेलिब्रेट करेंगे शाहरुख और काजोल!
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' दर्शकों के दिलों के आज भी बेहद करीब है। 14 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म न सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि ये आने वाले 12 दिसंबर को थिएटर पर 1000 हफ्ते पूरे करने जा रही है। अक्टूबर 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और
मुंबई। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' दर्शकों के दिलों के आज भी बेहद करीब है। 14 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म न सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि ये आने वाले 12 दिसंबर को थिएटर पर 1000 हफ्ते पूरे करने जा रही है।
अक्टूबर 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल स्टारर ये फिल्म आज भी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर पर लगी है। अगर खबरों की मानें तो शाहरुख ने इसके 1000 हफ्ते पूरे होने पर शानदार सेलिब्रेशन की इच्छा जताई है।
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक शाहरुख और काजोल इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नज़र आएंगे। खबर के मुताबिक शाहरुख और काजोल 30 नवंबर को ये एपिसोड शूट करेंगे और फिल्म से जुड़ी अपनी यादें ताजा करेंगे।
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ऐसी पहली फिल्म है जिसने दूरदर्शन पर अपनी 30 मिनट की मेकिंग चलाई थी। कॉमेडी नाइट्स पर कई बार आ चुके शाहरुख को लगता है कि इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए ये बेहतरीन मंच है।
आज भी मराठा मंदिर में सुबह 11.30 बजे का शो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का चलता है। ये फिल्म 1995 से लगातार इस थिएटर में लगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।