Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्‍वर्या राय पर भारी पड़ी उनकी बेटी आराध्‍या!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 03:03 PM (IST)

    कान्‍स के रेड कारपेट पर भी जब भी ऐश्‍वर्या राय उतरती हैं तो सबसे अलग नजर आती हैं और इस वजह से वह लंबे समय तक सुर्खियों में भी बनी रहती हैं, मगर इस बार मामला कुछ अलग नजर आया। वैसे तो जब उन्‍होंने रविवार को कान्‍स के रेड कारपेट

    मुंबई। कान्स के रेड कारपेट पर भी जब भी ऐश्वर्या राय उतरती हैं तो सबसे अलग नजर आती हैं और इस वजह से वह लंबे समय तक सुर्खियों में भी बनी रहती हैं, मगर इस बार मामला कुछ अलग नजर आया। वैसे तो जब उन्होंने रविवार को कान्स के रेड कारपेट पर चहलकदमी की तो उनके स्टाइल में कोई कमी नजर नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'बीए पास' की अभिनेत्री ने की आत्महत्या!

    वह एमरल्ड ग्रीन रंग के एली साब गाउन में कमाल की नजर आ रही थीं, मगर इस बार उनकी बेटी आराध्या उन पर भारी पड़ गई! जी हां, इस बार ऐश्वर्या राय रेड कारपेट पर कैसी दिखीं, इसकी चर्चा से ज्यादा उनकी बेटी आराध्या की एक वायरल हुई तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। इस तस्वीर में आराध्या अपनी मां को निहार रही है।

    इसमें ऐश्वर्या राय ने वहीं ड्रेस पहन रखी है, जो उन्होंने रेड कारपेट पर पहनी थी। यह तस्वीर उनके रेड कारपेट पर चहलकदमी करने से पहले ली गई थी। वैसे रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय ने खुद को काफी शालीन और स्टाइलिश अंदाज में पेश किया। इससे पहले शनिवार को वह कान्स के एक इवेंट में सब्यसाची की फ्लोरल ड्रेस में नजर आई थीं और काफी खूबसूरत और प्यारी लग रही थीं।

    श्रद्धा कपूर का 'दम' देख उनकी मां हुईं हैरान

    comedy show banner
    comedy show banner