Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive मिर्जा जूलियट देखते वक़्त दर्शक पॉपकॉर्न नहीं खा पाएंगे, इस हीरो का दावा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 08:01 PM (IST)

    गाली गलौच और बोल्ड सीन्स से भरी फिल्म 'मिर्जा जूलियट' में दर्शन कुमार के अलावा प्रियांशु चटर्जी , पिया वाजपेयी और चंदन सान्याल है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

    Hero Image
    Exclusive मिर्जा जूलियट देखते वक़्त दर्शक पॉपकॉर्न नहीं खा पाएंगे, इस हीरो का दावा

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। आने वाली फिल्म मिर्ज़ा जूलियट में लीड रोल निभा रहे दर्शन कुमार की माने तो उनकी इस फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि उसे सुनते वक्त वो कॉफी पीना भूल गए थे और जब ये फिल्म दर्शक सिनेमाघरों में देखेंगे तो पॉपकॉर्न खाना भूल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिर्जा जूलियट' का संगीत मुंबई मंगलवार को लांच किया गया। इस मौके पर जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में दर्शन कुमार ने इस फिल्म में काम करने की वजह बताई। दर्शन के अनुसार वो नरेशन के समय फिल्म कहानी में इतना खो गए कि उन्हें कॉफी पीना भी याद नहीं रहा। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले दर्शन कुमार अनुसार," मेरी पहली मीटिंग में निर्देशक राजेश राम सिंह के नरेशन में इतना दम था कि हम सब खो गए। इतना खो गए कि सामने रखी कॉफी भी नहीं पी सके। उसके बाद जब निर्देशक ने कहा अब इंटरवल हुआ है। तब मैं सोच में पड़ गया कि इंटरवल के पहले इतना कुछ हो रहा है तो आगे क्या होगा। पूरी स्क्रिप्ट सुनी और हाँ कर दी। फिल्म इतनी दमदार है कि जब देखेंगे तो पॉपकॉर्न खाना भूल जायेंगे।"

    इंडियन आइडल में गा चुकी नाहिद के खिलाफ 46 फतवे , सिंगर ने कहा डरती नहीं ,गाऊंगी

    फिल्म में दर्शन के अलावा कोई बड़ा नाम न होनेपर भी उन्होंने कहा,कोई दबाव नहीं था। फिल्म की कहानी ही हीरो है। आज की फिल्म है। फिल्म हटकर है। लोगों को पसंद आएगी। मिर्जा की भूमिका अधिक कठिन है। जब आप सच्चा प्यार करते है तब आपका लक्ष्य सेक्स नहीं होता। मिर्जा का वही लक्ष्य है। फिल्म 'मिर्जा जूलियट' एक प्रेम कहानी है। 

    कोल्हापुर में पद्मावती के सेट पर आगजनी , जमकर तोड़फोड़

    गाली गलौच और बोल्ड सीन्स से भरी फिल्म 'मिर्जा जूलियट' में दर्शन कुमार के अलावा प्रियांशु चटर्जी , पिया वाजपेयी और चंदन सान्याल है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी।