Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'बाहुबली' के विरोध में दलित संगठन का थियेटर पर हमला

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2015 02:17 PM (IST)

    एक दलित संगठन के सदस्‍यों ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' दिखा रहे एक सिनेमाघर पर पेट्रोल बम फेंककर हमला कर दिया और बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया। इस मामले में सात सदस्‍यों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    मदुरै। एक दलित संगठन के सदस्यों ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' दिखा रहे एक सिनेमाघर पर पेट्रोल बम फेंककर हमला कर दिया और बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया। इस मामले में सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि सिनेमाघर परिसर की दीवार को नुकसान पहुंचा है। घटना के समय सिनेमाघर में कोई मौजूद नहीं था। इस सिलसिले में "पुराची पुलिगल" (क्रांतिकारी बाघ) के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। सदस्यों का दावा है कि फिल्म में दलितों के बारे में अपमानजनक संवाद हैं।

    क्या इस बार अनुपम खेर की इच्छा पूरी करेंगे पीएम मोदी?

    पुलिस का कहना है कि उन्होंने सिर्फ अपने संगठन के प्रचार के लिए बम फेंका था। इस घटना के बाद सभी सिनेमाघरों के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। हाल ही में कुछ दलित संगठनों ने सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन किया था, लेकिन तब उन्हें गिरफ्तार करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।

    सुष्मिता सेन से अवॉर्ड पाकर खुश हो गईं 'दया भाभी'