Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : किंग खान से कुछ इस अंदाज में मिले कॉन्टेस्ट के विजेता

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2015 10:40 PM (IST)

    बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के 50वें जन्मदिन के मौके पर दैनिक जागरण डॉट कॉम की तरफ से पिछले दस दिनों से एक कॉन्टेस्ट चलाया गया था। इस कॉन्टेस्ट में शाहरूख के फैंस को अपने अंदाज में विश करना था।जितने वालों को शाहरुख खान से मिलने का मौका

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के 50वें जन्मदिन के मौके पर दैनिक जागरण डॉट कॉम की तरफ से पिछले दस दिनों से एक कॉन्टेस्ट चलाया गया था। इस कॉन्टेस्ट में शाहरूख के फैंस को अपने अंदाज में विश करना था।जितने वालों को शाहरुख खान से मिलने का मौका दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन्टेस्ट खत्म होने के बाद चार विजेताओं को जागरण डॉट कॉम ने शाहरूख खान से विजेताओं को मिलवाया। किंग खान के इन फैंस ने मुंबई में उनसे मुलाकात के अपनी बातें शेयर की।


    इस मुलाकात के बाद फैंस के चेहरे पर शाहरूख से मिलने की खुशी साफ देखी जा रही थी। अपने favorite actor के साथ मुलाकात के बाद विजेताओं ने हमारे साथ अपना experience भी share किया।

    जिन विजेताओं ने ये कॉन्टेस्ट जीता उनमे पंखुरी कपूर (वाराणसी), कंचन अग्रवाल (मुंबई), विशाल सिंह (लखनऊ) और कौस्तुभ खर्चे (नागपुर) के हैं। सभी ने शाहरुख से मिलने की अपनी मुराद पुरी होने पर तहे दिल से जागरण डॉट कॉम को धन्यवाद दिया।

    पढ़े : शाहरुख खान को बर्थडे पर 'सुल्तान' के मूव्स सिखाने पहुंचे सलमान खान