Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय-रजनीकांत की फ़िल्म '2.0' के सेट पर वर्दा ने मचाई तबाही

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 12:01 PM (IST)

    2.0 अगले साल दिवाली पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड है और फ़िल्म में रजनीकांत के साथ पहली बार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं।

    मुंबई। चेन्नई में पिछले दिनों आए वर्दा तूफ़ान के बाद सब कुछ तहस-नहस हो गया है और इस विनाशकारी तूफ़ान की मार से सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 का सेट भी नहीं बच सका।

    सूत्रों के मुताबिक़, अंबत्तूर इलाक़े में स्थित आईटी पार्क में फ़िल्म की एक इंपोर्टेंट सीक्वेंस के लिए सेट लगाया गया था, जहां पहले भी काफी फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है। आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस का एक ऑफ़िस वहां बनाया गया था। रविवार को तय शेड्यूल के मुताबिक़ शूटिंग हुई थी, लेकिन सोमवार को जैसे ही तेज़ हवाएं चलना शुरू हुईं फ़िल्म के क्रू ने शूट रैप अप करके सामान समेटना शुरू कर दिया। तूफ़ान के मद्देनज़र क्रू को सेट छोड़ना पड़ा। सेट का काफी नुक़सान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- रईस की शूटिंग से पहले शाह रूख़ को क्यों सताता रहा इस डॉन का डर

    2.0 अगले साल दिवाली पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड है और फ़िल्म में रजनीकांत के साथ पहली बार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। अक्षय फ़िल्म में विलेन के रोल में हैं। 2.0 को शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner