Exclusive: 'रईस' की शूटिंग में शाह रूख़ को था डर, कहीं 'डॉन' ना आ जाए!
शीतल को राहुल ने बस इतना ही ब्रीफ दे रखा था कि एक छोटे शहर का लड़का है, जो बाद में बिजनेसमैन बन जाता है।
मुंबई। 'रईस' में शाह रुख़ ख़ान के लुक की काफी चर्चा हो रही है। खासतौर से उनके कपड़ों और आंखों के सुरमे की। फ़िल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा ने यह जानकारी दी है कि शाह रुख़ इस बात को लेकर बहुत कांशस थे कि वह डॉन की भूमिका निभा रहे हैं तो उनके लुक में कहीं से भी उनकी पिछली फ़िल्म 'डॉन' की कोई छाप नज़र ना आये।
इसलिए उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें लेदर जेकेट जैसी फ़िल्मी चीज़ें पहननी ही नहीं हैं। यही वजह थी कि शीतल से यह बात राहुल ने लंबे समय तक छुपा रखी थी, कि फ़िल्म में शाह रुख़ मुख्य किरदार निभा रहे हैं और उन्हें शाह रुख़ के लिए कपड़े डिज़ाइन करने हैं। चूंकि राहुल का मानना था कि अगर डिज़ाइनर को यह बात पता चल जायेगी कि शाह रुख़ के लिए कपड़े बनाने हैं तो यह मुमकिन है कि कहीं ना कहीं शाह रुख़ की पिछली फ़िल्म का लुक का कोई रेफरेंस ना आ जाये। शीतल को इसकी जानकारी कई महीनों बाद दी गयी थी। शीतल को राहुल ने बस इतना ही ब्रीफ दे रखा था कि एक छोटे शहर का लड़का है, जो बाद में बिजनेसमैन बन जाता है।
इसे भी पढ़ें- क्या श्रद्धा कपूर बर्दाश्त कर पाएंगी आदित्य की बेरुख़ी
राहुल ने रेफरेंस के लिए अपने घर के पुराने अल्बम लाकर दिए थे, क्योंकि वो ख़ुद भी गुजराती हैं। तो शीतल ने पुराने दौर के रेफरेंस बहुत हद तक वहां से भी लिए हैं। शीतल बताते हैं कि शाह रुख़ जब ट्रायल लेते थे तो बताते थे कि उनके पिताजी, चाचाजी इस तरह के कपड़े पहनते थे। शीतल बताते हैं कि शाह रुख़ ने एक सीन में एक कुर्ता पहना है, जिसमें कॉलर पर चांदनी वर्क किया गया हैं।
इसे भी पढ़ें- बर्दाश्त से बाहर दर्द, फिर भी जिम में डटे रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा
शाह रुख़ उस ट्रायल के सामने काफी इमोशनल हो गए थे, क्योंकि उनके परिवार के कई सदस्य वैसे कपड़े पहना करते थे। शाह रुख़ ट्रायल का बहुत मज़ा लेते थे और कहते थे कि उन्हें पठानी कुर्ते पहनने का शौक रहा है। इस फ़िल्म में उनकी यह ख़्वाहिश पूरी हो गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।