Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबीसी विवाद: अमिताभ बच्चन पर फैसला आज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 12:53 PM (IST)

    कौन बनेगा करोड़पति के विज्ञापन में युवा अधिवक्ताओं का उपहास उड़ाने को लेकर दायर वाद में फैसला आज आएगा। कोर्ट ने मंगलवार को मुकदमे की पूरी फाइल का अवलोकन करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

    मुरादाबाद। कौन बनेगा करोड़पति के विज्ञापन में युवा अधिवक्ताओं का उपहास उड़ाने को लेकर दायर वाद में फैसला आज आएगा। कोर्ट ने मंगलवार को मुकदमे की पूरी फाइल का अवलोकन करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

    सीजेएम शाजिया नजर जैदी के समक्ष 10 जनवरी को अदालत में वादी व उनके अधिवक्ता ए खान ने बहस में कहा था कि अदालत पूरे प्रकरण में प्रचार प्रसार के लिए बनाई गई विज्ञापन डाक्यूमेंट्री को ही साक्ष्य मान चुकी है। अब किसी और साक्ष्य या गवाह की जरूरत नहीं है। इसके बाद सीजेएम ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में वादी अधिवक्ता व उनके अधिवक्ता ए खान हाजिर हुए। सीजेएम ने पूरे मुकदमे की पत्रावली तलब की और अवलोकन के बाद फैसला 22 जनवरी को सुनाने का निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अमिताभ बच्चन की इस 'हरकत' ने कर दिया सभी को हैरान

    एक टेलीविजन चैनल पर छह सितंबर 2013 से प्रसारित हो रहे कौन बनेगा करोड़पति-6 के होस्ट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैं। शो के प्रसारण से पूर्व प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न चैनल पर दिखाए गए विज्ञापन में एक युवा अधिवक्ता (जो न्यायालय में पहली बार उपस्थित हुआ है) को पक्षकार के पिता द्वारा थप्पड़ मारना दिखाया गया था। इससे खफा महानगर के युवा अधिवक्ता सीमाब कय्यूम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दायर किया। इसमें अमिताभ बच्चन, टीवी चैनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर व यू-ट्यूब भी प्रतिवादी हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर