Exclusive: 'रईस' के 'मोहल्ले' में सब पहनते हैं 'डिज़ाइनर कपड़े'
एक सीन में तो 800 लोगों को हमने बक़ायदा उनके लिए कपड़े तैयार किये हैं। उस सीन की शूटिंग में हर दिन 800 लोग आते थे।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाह रुख़ और माहिरा ख़ान स्टारर फ़िल्म 'रईस' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। निर्देशक राहुल ढोलकिया ने फ़िल्म को पीरियड लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राहुल ने जिस बारीक़ी से काम किया है, वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
लीड किरदारों की बात तो छोड़ ही दीजिए, राहुल ने बैकग्राउंड में रहने वाली क्राउड के कॉस्ट्यूम्स की बारीक़ी का ध्यान रखा है। यह राज़ ख़ुद फ़िल्म के कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर शीतल शर्मा ने खोला है। उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म के सेट्स बनाने में भी काफी बातों का ध्यान रखा गया है। फ़िल्म में पूरा मोहल्ला क्रिएट किया गया है। सेट इस तरह तैयार हुआ है कि आपको आधे किलोमीटर तक चलकर जाना होता था। गलियां और टेरेस तैयार किये गए हैं। शीतल बताते हैं- ''आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फ़िल्म में हमने क्राउड के भी पूरे कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किये हैं। एक सीन में तो 800 लोगों को हमने बक़ायदा उनके लिए कपड़े तैयार किये हैं। उस सीन की शूटिंग में हर दिन 800 लोग आते थे। औरतों और पुरुषों की अलग लाइन तैयार होती थी और फिर कॉल टाइम से कुछ 3 घंटे पहले पहुंचकर हम उन्हें तैयार करते थे। ये 800 लोगों की क्राउड हर दिन कपड़े पहनती थी। फिर उन्हें वहां उसे जमा करके जाना होता था।''
इसे भी पढ़ें- कहने को रईस हैं, पर पहनते हैं चोर बाज़ार का चश्मा
शीतल आगे बताते हैं कि इनका कलर पंच बना रखा था। सबका सामान्य कलर पंच होता था। शादी के घाघरा-चोली को भी ख़ास तरह से तैयार किया गया था। शाह रुख़ की यह फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।