Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 'रईस' और 'सुल्तान'

    असल जिंदगी में तो आपने बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान के बीच टकराव के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन अब जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर भी दोनों में टकराव देखने को मिलेगा। इस बात की पुष्टि हो गई है कि अगले साल ईद पर शाहरुख खान की फिल्म

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 30 Oct 2015 12:43 PM (IST)

    मुंबई। असल जिंदगी में तो आपने बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान के बीच टकराव के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन अब जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर भी दोनों में टकराव देखने को मिलेगा।

    विद्या बालन ने कहा, नहीं लौटाउंगी अपना राष्ट्रीय पुरस्कार

    इस बात की पुष्टि हो गई है कि अगले साल ईद पर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' दोनों रिलीज हो रही हैं।

    एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, क्लैश के बारे में बात करते हुए 'रईस' के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने कहा कि पहले भी ऐसा हो चुका है जब एक ही दिन दोनों की बड़ी फिल्में रिलीज हुईं थी और दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया था, तो ये दर्शकों पर निर्भर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा कि फिल्म की रिलीज डेट चुनना फिल्ममेकर का अधिकार है। फरहान ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करें।

    फरहान ने कहा कि अगर कोई अच्छी फिल्म बनाता है तो वो चलेगी ही और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस फिल्म से मुकाबला कर रही है।

    उन्होंने पूरी उम्मीद जताई की 'रईस' और 'सुल्तान' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन बटोरने में कामयाब होंगी।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती!