Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपिका की तारीफ करें..मगर सोच समझकर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 May 2013 12:43 PM (IST)

    बॉलीवुड की 'शांति' यानी दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की वजह से सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एक मीडिया द्वारा साल 2012 की मोस्ट डिजायरेबल वूमन की लिस्ट में शामिल किया गया है। दीपिका ने कहा, बधाई से मैं शर्मिदा हूं। मेरा मतलब है, मैं समझ नहीं पा रही हूं कि बधा

    मुंबई। बॉलीवुड की 'शांति' यानी दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की वजह से सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एक मीडिया द्वारा साल 2012 की मोस्ट डिजायरेबल वूमन की लिस्ट में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका ने कहा, बधाई से मैं शर्मिदा हूं। मेरा मतलब है, मैं समझ नहीं पा रही हूं कि बधाई कैसे स्वीकार करूं। इस बारे में क्या बोलूं। मेरी नजर में बधाई एक अच्छी चीज है, बस।

    जानिए, रणबीर के बंगले पर क्या कर रही हैं दीपिका

    दीपिका 'ओम शांति ओम' , 'कॉकटेल' , 'लव आजकल' और 'हाउसफुल' में बेहतरीन काम के लिए सराही जाती रही हैं। वह चाहती हैं कि लोग उनके व्यक्तित्व और काम की तारीफ करें, सिर्फ सुंदरता की नहीं।

    दीपिका करना चाहती हैं सल्लू के साथ रोमांस

    पढे़: दीपिका और रणबीर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    दीपिका के पांच अफेयर्स के बारे में क्लिक करके पढे़

    उन्होंने कहा, मैं हमेशा लोगों को कहती रही हूं कि मुझमें जो खूबियां हैं, उन पर गौर करना चाहिए। मैं उम्मीद करती हूं कि लोग सिर्फ मेरी ब्यूटी और फिगर की तारीफ नहीं करेंगे, क्योंकि ये तो बनावटी चीजें हैं। दीपिका की अगली फिल्म अयान मुखर्जी की ये 'जवानी है दीवानी' और रोहित शेट्टी की 'चेन्नई एक्सप्रेस' है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर