दूसरों को हंसाने वाले कपिल खुद गमजदा
दूसरों को हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा आजकल खुद दुखी हैं। पहले तो उनके टीवी सीरियल 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' के सेट पर भयंकर आग लगने से लगभग 20 करोड़ क ...और पढ़ें

मुंबई। दूसरों को हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा आजकल खुद दुखी हैं। पहले तो उनके टीवी सीरियल 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' के सेट पर भयंकर आग लगने से लगभग 20 करोड़ का नुकसान हो गया और अब वे सर्विस टैक्स न चुकाने के मामले में फंस गए हैं।
अगर सोनू निगम पहुंच जाते कपिल के सेट पर तो हो जाता अनर्थ
खबर है कि कपिल शर्मा पर लगभग 60 लाख रुपए का सर्विस टैक्स बकाया है। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, 'कपिल ने अपने आयोजकों से तो सर्विस टैक्स की रकम ली हुई है, लेकिन उसे अभी तक जमा नहीं कराया है। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।'
सन्नी देओल और रामू पर टैक्स विभाग का शिकंजा
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने लगभग 60 लाख रुपए सर्विस टैक्स जल्द से जल्द चुकाने का आश्ववासन दिया है। अगर कपिल ने समय पर बकाया सर्विस टैक्स का भुगतान न किया तो उनके बैंक एकाउंट सील किए जा सकते हैं। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बॉलीवुड की कई हस्तियों पर अपना शिकंजा कस रखा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।