Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Clash या Coincidence, एक जैसा ही लग रहा है रवीना और श्री देवी की फ़िल्म का पोस्टर

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 03:32 PM (IST)

    वही इंटेंस लुक, फिल्म का नाम, अलग-अलग भाषाओं में मां लिखा होना...पोस्टर्स देखकर आपको क्या लगता है?

    Hero Image
    Clash या Coincidence, एक जैसा ही लग रहा है रवीना और श्री देवी की फ़िल्म का पोस्टर

    मुंबई। श्री देवी और रवीना टंडन में वैसे तो कभी कोई क्लैश या कोई तनाव नहीं रहा है। मगर, इतने सालों बाद इनके बीच क्लैश की ख़बरें आ रहीं हैं। और वजह है इन दोनों बेहतरीन अभिनेत्रियों की आने वाली फ़िल्म जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री देवी ने दो दिन पहले अपनी आने वाली फ़िल्म MOM का पोस्टर रिलीज़ किया जिसमें श्री देवी का इंटेंस लुक नज़र आ रहा था। वहीं, इस पोस्टर में अलग-अलग भाषाओं में मां लिखा हुआ था। और अब सामने आया है रवीना टंडन की आनेवाली फ़िल्म का पोस्टर जो लगभग श्री देवी की फ़िल्म के पोस्टर की तरह ही है। वही इंटेंस लुक पर क्लोज़प फेस के साथ। फिल्म का नाम मातृ, इस पोस्टर में भी अलग-अलग भाषाओं में मां लिखा हुआ है।

    इसे भी पढ़ें- पहले डरे फिर इस भूतनी के साथ भी रोमांस करने लग गए शाह रुख़ ख़ान

    वैसे, श्री देवी की MOM को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे है और यह फिल्म 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी, वहीं दूसरी तरफ रवीना की मातृ 21 अप्रैल 2017 को रिलीज़ होगी। अब दोनों फिल्मों में क्या अंतर यह तो फ़िल्ममेकर्स ही जानते है। वैसे, पोस्टर्स देखकर आपको क्या लगता है?