Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना को लेकर हुई इतनी बड़ी चूक, प्रियंका ने पकड़ी गलती, लोगों ने ली चुटकी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 04:01 PM (IST)

    अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ, जिसका पता चलते ही लोग ट्विटर पर चुटकी लेने लगे। हालांकि इस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं, जिन्‍होंने स्थिति संभाल ली।

    नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में कुछ ऐसा हुआ कि कट्रीना कैफ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं और लोग जमकर चुटकी लेने लगे। हालांकि इस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा को-होस्ट के तौर पर मौजूद थीं और उन्होंने स्थिति संभाल ली। तो चलिए खुलकर बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो कट्रीना को लेकर हाय-तौबा मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह सब मशहूर बैंड कोल्डप्ले के 39 वर्षीय सिंगर क्रिस मार्टिन की एक गलती की वजह से हुआ। वो भारत में इस फेस्टिवल से जुड़े सितारों के नाम की घोषणा कर रहे थे, तभी उन्होंने गलती से कट्रीना कैफ को 'कट्रीना कैफ कपूर' कहकर संबोधित कर दिया। हालांकि पास में खड़ी प्रियंका ने यह गलती पकड़ ली, तुरंत क्रिस का ध्यान इस ओर दिलाया और उन्होंने अपनी यह गलती सुधार ली।

    'शिवाय' के प्रमोशन के लिए अजय-काजोल पहुंचे अमेरिका, देखिए तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की बेटी ने अपने बर्थडे पर देखें कैसे बना दिया उन्हें 'मगरमच्छ'

    अब आपको कट्रीना और रणबीर कपूर के रिश्ते के बारे में तो पता ही था। अगर उनका ब्रेकअप नहीं हुआ होता तो कट्रीना जरूर आगे कट्रीना कैफ कपूर बन जातीं। मगर अफसोस ऐसा नहीं हो सका। खैर, इस वाकये के बाद 'कट्रीना कैफ कपूर' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और लोग कट्रीना की चुुटकी लेने लगे। कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इनमें कुछ ने रणबीर और कट्रीना के एक होने की दुआ भी मांग ली। वहीं कुछ ने कट्रीना का सपोर्ट करते हुए यह भी कहा कि लोगों को उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- बेहद बोल्ड तस्वीर के साथ सोफिया हयात ने कहा- बाबा रामदेव से ज्यादा पहनती हूं कपड़े