'चिकनी चमेली' है सुपर से ऊपर, जानिए किसकी है पहली पसंद
वैसे कटरीना को चिकनी चमेली गाना ही सबसे प्रिय क्यों है , इसकी भी एक वजह है। बकौल कैट - " चिकनी चमेली गाने में मैंने सबसे अच्छा डांस किया है।
मुंबई। कटरीना कैफ आजकल हर जगह अपना काला चश्मा दिखा कर नाच-गा रही हैं लेकिन अगर आप सोचते हैं कि फिल्म 'बार बार देखो' का ये गाना उनका फेवरिट है तो आप गलत हैं। कटरीना आज भी 'चिकनी चमेली ' वाले अपने आइटम नंबर को बेस्ट मानती है।
कटरीना आज भी नहीं भूल पायीं हैं फिल्म अग्निपथ में किया हुआ अपना सुपर-हॉट गाना 'चिकनी चमेली' और इसी कारण कटरीना को लगता है कि उन्होंने अब तक जितने भी डांस नंबर किये हैं उनमे चिकनी चमेली सबसे ऊपर है।वैसे कटरीना को चिकनी चमेली गाना ही सबसे प्रिय क्यों है , इसकी भी एक वजह है। बकौल कैट - " चिकनी चमेली गाने में मैंने सबसे अच्छा डांस किया है।
एक और रवीना की बॉलीवुड-एंट्री , जानिए किस फिल्मवाले की बेटी हैं ये "
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान जब भी उनके फेवरिट गाने के बारे में पूछा जाता तो कैट प्रमोशन भर के लिए तो ' कला चश्मा' गाने की तारीफ़ करती लेकिन मिस कैफ ने सबसे पसंदीदा की लिस्ट में ना तो 'शीला की जवानी' गाने को ऊपर रखा और ना ही किसी और गाने को।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।