Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेखक चेतन भगत 'नच बलिए' के फिनाले में लगाएंगे ठुमके

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2015 05:00 PM (IST)

    खबर है कि लेखक चेतन भगत जल्द ही डांस रिअलिटी शो 'नच बलिए 7' के फिनाले में डांस करते दिखाई देंगे।

    मुंबई। लेखक चेतन भगत इन दिनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं। खबर है कि वो इस शो के फिनाले में डांस करते दिखेंगे। इस शो के मेकर्स ने कई बार चेतन भगत से अपनी डांसिंग स्किल्स को आजमाने की बात की थी मगर हर बार वो इस बात से इनकार करते रहे थे, लेकिन अब लगता है कि वो ये करने को राजी हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान के मन्नत बंगले से जुड़ा राज खुला

    चेतन भगत को लेकर उस समय और भी ज्यादा चर्चा होने लगी थी, जब उनके सहयोगी कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी और प्रीति जिंटा ने उन्हें बोलना शुरू किया था कि यदि वो डांस कर सकते हैं तो उन्हें एक बार नाचकर दिखाना चाहिए। उन्होंने अपने कांट्रेक्ट में लिखा था कि 'नो डांस' और 'नो न्यूडीटी', मगर अब लगता है कि उन्होंने चैलेंज को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है और फिनाले में डांस के लिए वो राजी हो गए हैं।

    अब आप भी 'सीआईडी' का बन सकते हैं हिस्सा, ये रहा मौका

    खबर के मुताबिक, चेतन भगत हर दिन पांच से छह घंटे जिम में बीता रहे हैं। उनकी कोशिश है कि वो जल्दी से डांस मूव्स सीख सकें। फिनाले में उनके साथ उनकी पत्नी भी शामिल होंगी। इस बारे में चेतन भगत ने कहा, 'हर कोई यह कह रहा था कि मुझे भी शो पर डांस करना चाहिए। इसलिए अब मैंने तय किया है कि एक छोटा सा डांस नंबर मैं भी करूंगा।'

    देखें, फिल्म 'वेलकम बैक' का एक और मजेदार ट्रेलर

    उन्होंने आगे कहा, 'मुझे डांस सिखाने वाले बहुत सजग हैं। उन्होंने कई बड़े स्टार्स को भी नचाया है। मेरा डांस लंबे समय तक याद रखा जाएगा।' वह फिल्म 'बॉस' के टाइटल ट्रैक पर डांस करेंगे। इस एक्ट में उनका लुक भी नया होगा। 19 जुलाई को प्रसारित होने वाले फिनाले में चार जोड़ियां परफॉर्म करेंगी। तो चेतन भगत का डांस देखने के लिए तैयार हो जाइए।