Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्‍मों में अब सुनाई देंगी गालियां, सेंसर बोर्ड ने वापस ली लिस्‍ट!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2015 05:50 PM (IST)

    अब आपको फिल्‍मों में गालियां भी सुनाई दे सकती हैं! पहलाज निहलानी के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का अध्यक्ष पद संभालने के ठीक बाद वितरित किये गए विवादास्पद शब्दों की एक सूची को अधिकतर सदस्यों द्वारा इसके विरोध में वोट करने के कारण वापस ले लिया गया है।

    नई दिल्ली। अब आपको फिल्मों में गालियां भी सुनाई दे सकती हैं! पहलाज निहलानी के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का अध्यक्ष पद संभालने के ठीक बाद वितरित किये गए विवादास्पद शब्दों की एक सूची को अधिकतर सदस्यों द्वारा इसके विरोध में वोट करने के कारण वापस ले लिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में इस्तेमाल कुछ शब्दों पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। उधर 'मोहल्ला अस्सी' के कथित ट्रेलर में गाली दिए जाने को लेकर को बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम भट्ट के 'लव गेम्स' का हिस्सा होंगी पत्रलेखा

    सेंसर बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुंबई में कल बोर्ड की बैठक में मुद्दे पर चर्चा हुई, जहां अधिकतर सदस्यों ने राय जताई कि ऐसे शब्दों पर प्रतिबंध लगाने के बजाए इसे फिल्म के संदर्भ में देखना चाहिए।

    कल की बैठक में हिस्सा लेने वाले बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, 'मुद्दे पर चर्चा हुई और अधिकतर सदस्यों ने सूची वापस लिये जाने का समर्थन किया। और चूंकि अधिकतर ने इस पर विचार जताया इसलिए यह फैसला किया गया।'

    वरुण धवन ने मोरक्को में 'ढिशूम' का दूसरा शेड्यूल किया पूरा

    गौरतलब है कि बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी ने आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध वाली विवादास्पद सूची वितरित की थी। लेकिन इस पर विवाद पैदा होने के बाद इसे रोक दिया गया और इसपर ज्यादा विचार विमर्श करने की जरूरत जताई गयी।

    सूची में उल्लेखित सभी शब्दों पर प्रतिबंध लगाने की कवायद पर फिल्मकारों ने एतराज किया और जिस तरह विवाद पैदा हुआ उसपर सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी खुश नहीं था।

    बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड में मां का रोल निभाने वाली अभिनेत्रियां

    सदस्य ने कहा, 'बोर्ड ने तत्काल योजना पर भी चर्चा की, जिसके तहत कुछ निश्चित राशि अदाकर फिल्मकार जल्दी से अपनी फिल्मों को प्रमाणित कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।'

    comedy show banner
    comedy show banner