Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम भट्ट के 'लव गेम्स' का हिस्सा होंगी पत्रलेखा

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2015 01:25 PM (IST)

    निर्देशक विक्रम भट्ट ने फिल्म 'मर्डर' की अगली सीरीज को होल्ड पर रखने का फैसला किया है। विक्रम ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनके मेंटर महेश भट्ट को लगता है कि विक्रम की पिछली फिल्म 'मिस्टर एक्स' के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद इस फिल्म को बनाना

    मुंबई। निर्देशक विक्रम भट्ट ने फिल्म 'मर्डर' की अगली सीरीज को होल्ड पर रखने का फैसला किया है। विक्रम ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनके मेंटर महेश भट्ट को लगता है कि विक्रम की पिछली फिल्म 'मिस्टर एक्स' के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद इस फिल्म को बनाना ठीक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा रानी मुखर्जी का हॉट फोटोशूट देख रह जाएंगे दंग

    अब वो एक नई कहानी पर नई स्टार कास्ट के साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, 'विक्रम के पास एक और स्क्रिप्ट थी और इसे भट्ट फैमिली के साथ डिस्कस करने के बाद उन्हें इसकी मंजूरी मिल गई है। फिल्म की शूटिंग 9 अगस्त से केप टाउन में शुरू होगी। उन्होंने इस फिल्म को लव गेम्स का नाम देने का फैसला किया है, ये वही टाइटल है जो मर्डर 4 के लिए तय किया गया था। फिल्म में पत्रलेखा, तारा अलीशा बेरी और कथित तौर पर कृति सैनन को डेट कर रहे मॉडल गौरव अरोड़ा होंगे।'

    खबर की पुष्टि करते हुए महेश भट्ट ने कहा, 'मर्डर 4 के लिए नरेशन चल रही थी जो अब थकाऊ और घिटी-पिटी लगने लगी है। विक्रम इस दौरान जो भी काम कर रहे थे, उन्होंने उससे एक और स्क्रिप्ट निकाल ली, जो एक प्रभावशाली कहानी है। फिल्म फीजिकल पैशन पर आधारित है और दिल को छूती है। शूटिंग केप टाउन में शुरू होगी।'

    महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म की कास्ट इससे बेहतर नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, 'मिस्टर एक्स की असफलता के बाद विक्रम के अंदर नया डीएनए आ गया है। मैं उनके लिए एक नई शुरुआत की उम्मीद कर रहा हूं।'

    पत्रलेखा ने कहा कि वो शूटिंग के लिए बेहद उत्साहित हैं। दूसरी तरफ विक्रम भट्ट ने कहा, 'मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मैंने ऐसा काम पहले कभी नहीं किया है। ये ट्विस्टिड और सेक्सी है।'

    वरुण धवन ने मोरक्को में 'ढिशूम' का दूसरा शेड्यूल किया पूरा

    comedy show banner
    comedy show banner