Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में रिलीज नहीं होगी 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे'

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2015 03:28 PM (IST)

    इन दिनों अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर खूब चर्चा बटोरने वाली कामुक फिल्‍म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' भारतीय सिनेमाघरों में दस्‍तक नहीं दे पाएगी! दरअसल, सेंसर बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वे इस फिल्‍म को भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं देगा। यह फिल्‍म ईएल जेम्स के चर्चित उपन्यास

    मुंबई। इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब चर्चा बटोरने वाली कामुक फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पाएगी! दरअसल, सेंसर बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वे इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं देगा। यह फिल्म ईएल जेम्स के चर्चित उपन्यास पर आधारित फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईबी कंट्रोवर्सी: दीपिका की गिरफ्तारी पर रोक

    सेंसर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रवण कुमार ने यह बताने से तो इंकार कर दिया कि क्यों इस फिल्म पर रोक लगाई गई है, लेकिन उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल पिक्चर्स, कॉमकास्ट कॉर्प यूनिट इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है, जिन्होंने यह फिल्म रिलीज की है।


    रणबीर से शादी के लिए कट्रीना ने ठुकराई ये डील!

    हालांकि यूनिवर्सल पिक्चर्स से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म के कुछ डायलॉग को लेकर आपत्ति थी। जबकि यूनिवर्सल पिक्चर्स ने इसके कई सेक्स सीन हटा दिए थे। यह फिल्म सबसे पहले फरवरी में रिलीज हुई थी और कम से कम 40 करोड़ डॉलर का बिजनेस कर चुकी है।

    आरुषी मर्डर पर फिल्म में कोंकणा बनीं नुपूर तलवार!