Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉयलेट की सेंसर कथा: अक्षय कुमार की नई फिल्म में होंगे इतने Verbal Cuts

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Aug 2017 12:18 PM (IST)

    अक्षय कुमार ने बुधवार को एक कार्यक्रम में बताया कि सेंसर ने सिर्फ तीन वर्बल कट्स के लिए कहा है और उनमें से उन्हें अभी एक याद है जिसके तहत...

    टॉयलेट की सेंसर कथा: अक्षय कुमार की नई फिल्म में होंगे इतने Verbal Cuts

     मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी सेंसर की कैंची से बच नहीं पाई है। फिल्म को पास करने के साथ तीन मौखिक शब्दों को हटाने या म्यूट करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनारायण सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को सेंसर बोर्ड ने देखा और यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। लेकिन अपनी कुछ शर्तों के साथ। पहले इस तरह की ख़बर थी कि सेंसर बोर्ड ने आठ वर्बल कट्स लगाने को कहा है, जिसके तहत या तो उन शब्दों को म्यूट कर दिया जाय , हटा दिया जाय या एडिट कर दिया जाय लेकिन फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने बुधवार को एक कार्यक्रम में बताया कि सेंसर ने सिर्फ तीन वर्बल कट्स के लिए कहा है और उनमें से उन्हें अभी एक याद है जिसके तहत ह** शब्द का इस्तेमाल हुआ है।सूत्रों के मुताबिक एक सीन में अक्षय कुमार अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी से कह रहे हैं " तुमने मुझे तीन बार जगाया है, मैं कोई सांड हूं क्या" . सेंसर को इस वाक्य से ही आपत्ति है। एक और सीन में एक व्यक्ति को शौचालय में जाते हुए दिखाया गया है और उस वक्त वो अपने कान में धागा (जनेऊ) लपेटा होता है। सेंसर ने शौच के दौरान जनेऊ धारण करने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इसका कोई औचित्य नहीं बनता। 

    यह भी पढ़ें:Video: टॉयलेट-एक जबरदस्ती की कथा, रणवीर को टोका वरुण को रोका

     

    अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा , एक ऐसी कहानी है जिसमें शादी होने के बाद ससुराल आई अपनी बीबी की खुले में शौच जाने की तकलीफ़ और विरोध के बाद पति शौचालय बनाने का बीड़ा उठता है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।