Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: टॉयलेट-एक जबरदस्ती की कथा, रणवीर को टोका, वरुण को रोका

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Aug 2017 11:49 PM (IST)

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह एक बाथरूम में घुसे हुए हैं। ये भूमि पेडनेकर के रूम का वॉशरूम है।

    Video: टॉयलेट-एक जबरदस्ती की कथा, रणवीर को टोका, वरुण को रोका

    मुंबई। अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को रिलीज़ होने में तीन दिन बचे हैं और ऐसे में फिल्म का प्रमोशन उफ़ान पर है। पर प्रमोशन सिर्फ अक्षय और उनकी हीरोइन भूमि पेडनेकर ही नहीं कर रहीं बल्कि बॉलीवुड वाले भी लगे हैं। उनमें से एक हैं रणवीर सिंह और दूसरे हैं वरुण धवन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में रणवीर सिंह वैसे भी अपनी उटपटांग हरकतों के लिए फेमस हैं। फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को प्रमोट करने के लिए भी उन्होंने ऐसा ही काम किया है। वो जबरदस्ती भूमि पेडनेकर के बाथरूम में घुस गए थे। दरअसल इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह ने करीब एक मिनिट का शूट किया हुआ वीडियो ट्विटर के जरिये शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह एक बाथरूम में घुसे हुए हैं। ये भूमि पेडनेकर के रूम का वॉशरूम है। भूमि के बाहर से चिल्लाने के बाद वो बाहर आते हैं और जोर से चिल्लाकर दलील देते हैं कि देश में शौचायलों की कमी है इसलिए वो टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। रणवीर ने ट्विटर पर ये भी लिखा हैं कि जब आपको जाना हो तो जरूर जाइये। ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं- 

    इस प्रमोशन प्रयास की सराहना करते हुए अक्षय कुमार ने सबके फेवरिट रणवीर को धन्यवाद दिया है।

    यह भी पढ़ें:Box Office:आधे से भी कम हो गए हैरी-सेजल के कलेक्शन, छुट्टी के दिन भी फिसड्डी

    अब आपको बताते हैं वरुण धवन के बारे में कि उन्हें टॉयलेट जाने को लेकर कैसे रोका गया। दरअसल, वरुण ने भी एक वीडियो के जरिए अक्षय की इस फिल्म का प्रमोशन किया है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज कर रहे हैं। उनके साथ ट्रेनर भी है। एक्सरसाइज पूरी होने के बाद वरुण ट्रेनर से टॉयलेट जाने की परमिशन मांगते हैं जो उन्हें नहीं मिलती। इसके बदले ट्रेनर बोलता है कि टॉयलेट 11 को आ रही है। 

     

    Teen din mein #toiletekpremkatha. Best of luck @akshaykumar sir and @psbhumi

    A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

    यह भी पढ़ें: तस्वीरें: सोनम कपूर को अब जिससे हो गया है प्यार उसे देख कर तो आप भी...

    श्रीनारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। ये फिल्म स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में शौचालयों के इस्तेमाल पर जोर देने का संदेश देती है। अक्षय भी इन दिनों इस मुहिम में जुटे हैं और 24 घंटे में देश के विभिन्न हिस्सों में 24 टॉयलेट बनाने का बीड़ा उठाया है।